Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bangladeshi man arrest by delhi police he came to India illegally 20 years ago and married a hindu girl

20 साल पहले अवैध रूप से आया भारत, हिन्दू लड़की से की शादी; दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी युवक पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने 20 साल पहले अवैध रूप से भारत में घुसे और अब राजधानी में रह रहे एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है। भारत आने के बाद उसने पश्चिम बंगाल में भारतीय मूल की हिन्दू लड़की से शादी भी कर ली थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Dec 2024 11:39 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियोंं और रोहिंग्याओं पर दिल्ली पुलिस का ऐक्शन लगातार जारी है। इस क्रम में दिल्ली पुलिस ने 20 साल पहले अवैध रूप से भारत में घुसे और अब राजधानी में रह रहे एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है। भारत आने के बाद उसने पश्चिम बंगाल में भारतीय मूल की हिन्दू लड़की से शादी भी कर ली थी।

डीसीपी साउथ-वेस्ट सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि थाना सरोजिनी नगर में 28 नवंबर 2024 को एनडीपीएस एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने इस मामले आरोपी मोहम्मद अख्तर शेख पुत्र रहमान शेख को गिरफ्तार किया था, जो सरोजिनी नगर में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करता था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया था कि वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के इशारे पर हुई 52 लाख की लूट, जयपुर से कमांड दे रहा था सरगना

इस बीच, पुलिस द्वारा दिनांक 30 दिसंबर 2024 को जब उस आरोपी अख्तर शेख के पते का सत्यापन कराया तो पता चला कि उसने काम छोड़ दिया था। अब वह इधर-उधर छिपकर अपना ठिकाना बदल रहा है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अख्तर शेख भारतीय नागरिक नहीं है और बंगालदेशी है।

पहचान साबित करने में रहा नाकाम

इसके बाद पुलिस द्वारा उसकी सरगर्मी से तलाश की गई और सोमवार 30 दिसंबर 2024 को उसे सरोजिनी नगर रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की और उससे वैध पहचान पत्र और पते का प्रमाण मांगा गया, लेकिन वो अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाने या साबित करने में नाकाम रहा।

पश्चिम बंगाल में 2012 में हिंदू लड़की से शादी की

पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका जन्म बांग्लादेश में कोचाघाटा के मदारगंज में हुआ था और वह 2004 में अवैध तरीके से जमीन के रास्ते भारत के पश्चिम बंगाल में आया था। वहां उसने 2012 में एक हिंदू लड़की से शादी कर ली थी और पश्चिम बंगाल में स्थायी निवास बना लिया था। उसके पास किसी भी तरह का भारतीय पहचान पत्र नहीं है। वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूर के तौर पर काम करने के लिए दिल्ली आया था।

आरोपी के पास कोई वैध पासपोर्ट या अन्य दस्तावेज नहीं होने के चलते दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ सरोजिनी नगर में 30 दिसंबर को विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें