Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bad news for ncr auto drivers new plan to reduce traffic jams at noida sector 15 and 16 stations

NCR के ऑटो चालकों के लिए बुरी खबर! नोएडा में ट्रैफिक जाम से निपटने को होगा यह नया इंतजाम

नोएडा में इन दो जगहों पर ऑटो रिक्शाओं की वजह से लगने वाले जाम से जल्द ही मुक्ति मिल सकती है। नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर-15 और 16 मेट्रो स्टेशन के नीचे जाम में कमी लाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 6 Oct 2024 08:28 AM
share Share

नोएडा में इन दो जगहों पर ऑटो रिक्शाओं की वजह से लगने वाले जाम से जल्द ही मुक्ति मिल सकती है। नोएडा प्राधिकरण और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर-15 और 16 मेट्रो स्टेशन के नीचे जाम में कमी लाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। नई योजना के तहत इन दोनों स्टेशनों के नीचे सेक्टर-2 और 3 की तरफ मेन सड़क पर अब ऑटो रिक्शा खड़े नहीं होने दिए जाएंगे।

ऑटो वाले सर्विस रोड पर ही मेट्रो से उतरने वाली सवारियों को बैठा सकेंगे। मेट्रो से उतरने वाले लोग भी मेन रोड पर नहीं आ सकेंगे। इसके लिए ग्रिल लगाई जाएंगी। अगले 10-15 दिन में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के बराबर में सेक्टर-2 की सर्विस रोड है। इस पर अभी रेहड़ी-पटरी और अन्य तरह के अतिक्रमण है। इन्हें हटाकर रोड को ठीक किया जाएगा। अभी मुख्य सड़क पर स्टेशन के नीचे ऑटो खड़े हो रहे हैं। इनको सर्विस रोड पर शिफ्ट किया जाएगा। सर्विस रोड से सवारी बैठाकर आगे कट से मुख्य सड़क पर आएंगे। इसके बाद सेक्टर-37 की तरफ जाएंगे। इस स्टेशन के दूसरी ओर सेक्टर-15 की तरफ स्टेशन के नीचे सर्विस रोड की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां पर मुख्य सड़क पर ही ऑटो वालों को एक लेन में खड़ा कराया जाएगा। यही व्यवस्था सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के नीचे सेक्टर-3 की तरफ की जाएगी। इस स्टेशन के सेक्टर-16 की तरफ बैंक और अन्य व्यावसायिक संपत्ति है। यहां पहले से ही ट्रैफिक प्रभावित रहता है। ऐसे में सेक्टर-16 के सामने मुख्य सड़क पर ही ऑटो वालों को एक लेन में खड़ा कराया जाएगा। जिस तरफ सर्विस रोड पर ऑटो खड़े होंगे, उस तरफ मेट्रो से उतरने वाले लोग भी मुख्य सड़क पर नहीं आ सकेंगे। इसके लिए ग्रिल लगाई जाएंगी। लोग सर्विस रोड की तरफ उतर ऑटो में बैठ गंतव्य पर जा सकेंगे। अधिकारियों का दावा है कि इससे जाम में कमी आएगी।

कई स्टेशन के नीचे व्यवस्था बिगाड़ रहे ऑटो वाले

सेक्टर-15 और 16 मेट्रो स्टेशन के अलावा कुछ और मेट्रो स्टेशन के नीचे अतिक्रमण और ऑटो वालों की वजह से जाम लग रहा है। सेक्टर-18 के नीचे रेहड़ी-पटरी वालों का अतिक्रमण है। सेक्टर-34 स्टेशन के नीचे भी अतिक्रमण से जाम लगता है। सेक्टर-51 और 52 स्टेशन के नीचे गलत ढंग से खड़े होने वाले ऑटो वाले जाम का कारण बन रहे हैं। यही हाल सेक्टर-59 और 62 मेट्रो स्टेशन के नीचे है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें