Hindi Newsएनसीआर न्यूज़baba siddique murder aap leader trolled for post on fadnavis

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर AAP नेता का फडणवीस पर हमला, खुद हो गए ट्रोल; ऐक्शन की मांग

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर घमासान मचा हुआ है। महाराष्ट्र सरकार खासकर गृहमंत्रालय संभालने वाले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस विपक्ष के निशाने पर हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 01:55 PM
share Share

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर घमासान मचा हुआ है। महाराष्ट्र सरकार खासकर गृहमंत्रालय संभालने वाले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस विपक्ष के निशाने पर हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता फडणवीस को लेकर कुछ ऐसा लिख बैठे कि खुद ही ट्रोल हो गए। उन्होंने एक पुराने पोस्टर को ताजा घटना से जोड़कर पेश कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें गलती का अहसास कराने में जुटे हैं।

'आप' नेता और दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर दावा किया कि घटना के बाद मुंबई में फडणवीस के 'बदला पूरा' वाले पोस्टर लगाए गए हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या उनकी मर्जी के बिना ऐसा हो सकता है। बाल्यान ने दो तस्वीरों के साथ लिखा, 'महाराष्ट्र सरकार के एक पूर्व मंत्री, राजनेता और एक उद्योगपति की हत्या हो गई। उसके बाद पूरे मुंबई में महाराष्ट्र के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की फोटो लगा कर पोस्टर लगा दिया गया 'बदला पूरा'। इसका क्या मतलब क्या हुआ की ये हत्या फडणवीस ने करवाई है? एक गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री का ऐसा पोस्टर पूरे शहर में बिना उसकी मर्जी के लग सकता है? किस दिशा में जा रहा है देश? ईश्वर रक्षा करे अब इस देश का।'

पुराना है पोस्टर

आप नेता के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने उन्हें जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने एक पुरानी घटना को बाबा सिद्दीकी की हत्या से जोड़कर गलत तरीके से पेश किया है। कुछ लोगों ने तो मुंबई पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग भी की। वरुण गुलाटी नाम के एक यूजर ने गृह मंत्रालय और मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'कृपया संज्ञान लीजिए, सम्मानित नेताओं के लिए गलत जानकारी फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, कृपया दण्डात्मक कार्रवाई कीजिए।' एक अन्य यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'फेक न्यूज फैलाने के लिए कृपया सख्त कार्रवाई कीजिए।' कई यूजर्स ने पुरानी खबर का लिंक और स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए आप नेता को बताया कि उन्होंने गलती की है।

पोस्टर का क्या है सच

जिस पोस्टर को 'आप' नेता ने शेयर किया है वह बाबा सिद्दीकी की हत्या से काफी पहले का है। यह करीब 20 दिन पुराना है। दरअसल बदलापुर में दो मासूम बच्चियों के हैवानियत का आरोपी अक्षय शिंदे पिछले महीने पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। विवादित एनकाउंटर के बीच मुंबई में कुछ जगहों पर पोस्टर दिखे थे जिन्हें फडणवीस की तस्वीरों के साथ 'बदलापुरा' लिखा गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें