दिल्ली में अगले सप्ताह लागू हो सकती है आयुष्मान भारत योजना, 17 लाख लोगों को होगा फायदा
राजधानी दिल्ली में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू करने की तैयारी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सरकार इसे लागू करने के लिए अगले सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में केंद्र सरकार के साथ समझौता करेगी।

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी है। राजधानी में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू करने की तैयारी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सरकार इसे लागू करने के लिए अगले सप्ताह स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में केंद्र सरकार के साथ समझौता करेगी। उसी दिन 5-10 परिवार को आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। दिल्ली में बुजुर्गों समेत 17 लाख से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग केंद्र के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगा। उसके बाद कार्ड बांटने का काम शुरू होगा। 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना रिपोर्ट के आधार पर गरीबों का चयन योजना में किया जाएगा। इस आंकड़े के आधार पर दिल्ली में साढ़े 6 लाख लोग योजना के दायरे में आएंगे। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कर्मी भी योजना का लाभ उठा पाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि योजना के लाभार्थी दिल्ली में 10 लाख तक का मुफ्त इलाज किसी भी अस्पताल में करा पाएंगे। इसमें पीएमजेएवाई के तहत 5 लाख रुपये के खर्च का वहन केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार कराएगी। इससे गरीब परिवारों, बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब बेहतर इलाज के लिए सिर्फ सरकारी अस्पतालों पर निर्भर रहेंगे। लाभार्थी निजी अस्पतालों में भी इलाज करा पाएंगे।
बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने दिल्ली में अपनी सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना लागू करने का वादा किया था। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों में से इस बार भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। वहीं, चौथी बार सत्ता प्राप्ति की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा, जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार दिल्ली में अपना खाता तक नहीं खोल सकी।