Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Avadh Ojha Announce o remain in politics after lost his first election announced said Such a good start

इतनी अच्छी शुरुआत है...; चुनाव हारे अवध ओझा का ऐलान- राजनीति में रहूंगा

  • Avadh Ojha News: पटपड़गंज सीट से हारने के बावजूद अवध ओझा इसे अच्छी शुरुआत बता रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह राजनीति से पीछ नहीं हटेंगे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
इतनी अच्छी शुरुआत है...; चुनाव हारे अवध ओझा का ऐलान- राजनीति में रहूंगा

Avadh Ojha News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट पर पटपड़गंज से चुनाव लड़ने वाले अवध ओझा को भाजपा उम्मीदवार रवि नेगी से हार का सामना करना पड़ा। रवि नेगी ने उन्हें 28072 वोटों से हराया लेकिन इसके बावजूद अवध ओझा इसे अच्छी शुरुआत बता रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह राजनीति से पीछ नहीं हटेंगे। उन्होंने पटपड़गंज सीट पर हुई अपनी हार में भी अपनी चार बड़ी उपलब्धियां बता दी हैं।

अवध ओझा ने कहा, मैं पहली बार चुनाव लड़ा और 4 फ्रंट पर मेरी उपलब्धियां रहीं। आज मेरे पास एक विधानसभा है, 46 हजार लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया। 500 कार्यकर्ता मेरे साथ जुड़े हुए हैं। सबसे बड़ी बात है कि जो कांग्रेस उम्मीदवार थे जो विधायक रहे हैं उनकी की जमानत जब्त हो गई। उन्होंने कहा, इतनी अच्छी शुरुआत करने के साथ राजनीति से पीछे जाने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ा और जनता ने मुझे जबरदस्त प्यार और आशीर्वाद दिया। मेरा राजनीति से पीछे हटने का कोई मन नहीं है। मैं राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करता रहूंगा।

अवध ओझा ने आगे कहा, एक नेता के रूप में मैं स्टैबलिश हो चुका हूं। आने वाले समय में साबित करूंगा कि मुझे जनता कितना सहयोग और समर्थन देती है।

ये भी पढ़ें:हमारे लिए सुकून की बात है...; दिल्ली में हार पर ऐसा क्यों बोली AAP

इसी के साथ उन्होंने भाजपा पर 10 दिन बीत जाने के बाद भी किसी सीएम चेहरे का चुनाव ना कर पाने पर सवाल भी उठाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा 20 फरवरी को भी शपथ ग्रहण समारोह नहीं कर पाएगी। अवध ओझा ने कहा, दिल्ली विधानसभा का परिणाम आए दस दिन हो चुके हैं लेकिन बीजेपी अभी तक अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाई है। बीजेपी के पास दिल्ली को लेकर कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा, बीजेपी के 48 विधायकों में से ऐसा कोई भी नहीं है, जो दिल्ली के काम करा पाये। दिल्ली को चलाना और आगे बढ़ाना केवल AAP को ही आता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें