Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi gift to workers before diwali increase dearness allowance know how they will get benefit

दिवाली से पहले मजदूरों को दिल्ली सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाया; यूं मिलेगा फायदा

दिल्ली के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। सात महीने से जारी महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का इंतजार अब खत्म हो गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने मासिक वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे अधिक न्यूनतम मजदूरी दिल्ली सरकार देती है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 06:45 AM
share Share

दिल्ली के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। सात महीने से जारी महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का इंतजार अब खत्म हो गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने मासिक वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे अधिक न्यूनतम मजदूरी दिल्ली सरकार देती है। उसी कड़ी में हर छह माह पर महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रावधान भी है। दिल्ली सचिवालय में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी के साथ श्रम मंत्री मुकेश अहलावत भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के बाद हमने सबसे पहले यह काम किया है। श्रम विभाग के नए आदेश के बाद हर माह 572 से लेकर 700 रुपये तक की बढ़ोतरी श्रमिकों के वेतन में होगी।

आतिशी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम लोगों को बेहतर जिंदगी देने के लिए सरकार चलाई है। मुफ्त बिजली, सस्ती बिजली, अच्छे स्कूल और मुफ्त बस यात्रा समेत कई सुविधाएं दी हैं। उसी के साथ दिल्ली के विकास में शामिल श्रमियों को देश में सबसे अधिक न्यूनतम मजदूरी देने का भी काम किया है। भाजपा और एलजी के विरोध के बाद भी केजरीवाल की सरकार ने यह काम किया।

दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाने का भी प्रावधान

आतिशी ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी लेने वाले गरीब लोग हैं। मजदूरों का ना सिर्फ न्यूनतम वेतन बढ़ाया, बल्कि साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाने का भी प्रावधान किया। गरीब विरोधी भाजपा ने इसका विरोध किया। एलजी ने विरोध किया, लेकिन हमने लड़कर उसे लागू कराया। अब हमने फिर उनके वेतन में बढ़ोतरी की है।

यूं फायदा होगा

दिल्ली में हर छह माह में महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रावधान है। यह जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर के बीच महंगाई दरों के हिसाब से बढ़ाया जाता है। आखिरी बार अक्तूबर 2023 में महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। उसके बाद यह अप्रैल में बढ़ाया जाना था, लेकिन मुख्यमंत्री के जेल जाने और संबंधित विभाग के मंत्री के इस्तीफे के कारण यह लागू नहीं हो पाया है। अब नई सरकार के गठन के बाद इसमें बढ़ोत्तरी की गई है। जल्द ही इसका आदेश जारी होगा। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से लागू होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें