Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi asks president droupadi murmu time to meet 21 aap mlas suspended from delhi assembly

जय भीम के नारे पर सदन से बाहर करने का आरोप, अब राष्ट्रपति से शिकायत करेंगी आतिशी

  • आतिशी ने अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। आतिशी ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। आतिशी ने कहा कि हम राष्ट्रपति से मिलकर भाजपा के उठाए अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ उनसे मिलकर अपनी बात रखेंगे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीThu, 27 Feb 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
जय भीम के नारे पर सदन से बाहर करने का आरोप, अब राष्ट्रपति से शिकायत करेंगी आतिशी

दिल्ली विधानसभा से 21 आम आदमी पार्टी के विधायकों को बाहर करने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। आज आतिशी के नेतृत्व में सभी विधायकों ने सदन के बाहर खूब विरोध प्रदर्शन किया। आतिशी ने अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। आतिशी ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। आतिशी ने कहा कि हम राष्ट्रपति से मिलकर भाजपा के उठाए अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ उनसे मिलकर अपनी बात रखेंगे। आतिशी ने इसे लोकतंत्र का काला दिन करार दिया है।

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन है। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा के गेट के बाहर रोक दिया जाए। भाजपा परेशान क्यों है? क्योंकि आम आदमी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के नारे लगा रही है... AAP विधायकों को इसलिए निकाला गया क्योंकि हमने जय भीम के नारे लगाए। मैंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है। हमने भाजपा द्वारा आज उठाए गए अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ उनसे मिलने का समय मांगा है।

आप विधायकों को निलंबित करने के मुद्दे को सदन के अंदर ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी उठाया था। इसपर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें रूल बुक समझाते हुए कहा कि सदन का अर्थ दिल्ली विधानसभा का पूरा परिसर होता है और रूल बुक में लिखा है कि अगर विधायक या विधायकों को मार्शल बाहर करते हैं तो वो सदन के बाहर ही रहेंगे। इसपर अमानतुल्लाह खान ने कहा कि ऐसा तो कभी नहीं हुआ, वो लोग धूप में बैठे हैं, आप उन्हें अंदर बुला लो। स्पीकर ने उन्हें विषय न बदलते हुए कैग की रिपोर्ट पर बोलने को कहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें