Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi and suspended aap mlas detained 20 kms before rashtrapati bhawan calls it dictatorship

राष्ट्रपति से मिलने जा रहीं आतिशी को 20 किलोमीटर पहले रोका, AAP बोली- ये इमर्जेंसी नहीं तो क्या है?

  • आज आतिशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा था। तय कार्यक्रम के अनुसार, वह अपने निलंबित विधायकों को लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर कूच भी कर चुकी थीं, लेकिन 202-30 किलोमीटर पहले ही उन्हें रोक लिया गया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीFri, 28 Feb 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रपति से मिलने जा रहीं आतिशी को 20 किलोमीटर पहले रोका, AAP बोली- ये इमर्जेंसी नहीं तो क्या है?

दिल्ली विधानसभा से नेता विपक्ष आतिशी समेत 21 विधायकों के निलंबन का मुद्दा थमता नहीं दिख रहा है। आज आतिशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा था। तय कार्यक्रम के अनुसार, वह अपने निलंबित विधायकों को लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर कूच भी कर चुकी थीं, लेकिन 20-30 किलोमीटर पहले ही उन्हें रोक लिया गया। दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ की सुरक्षा के बीच आतिशी ने बीजेपी पर हमला करते हुए इसे इमर्जेंसी की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता के नशे में चूर हो गई है।

आतिशी से राष्ट्रपति से मिलने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे चारों तरफ CRPF का घेरा है, ऐसे में राष्ट्रपति से मिलना और जरूरी हो जाता है। हमें राष्ट्रपति भवन से 20 किलोमीटर डिटेन कर लिया गया है। आतिशी ने कहा कि मैं फिर से भाजपा को बताना चाहती हूं कि देश बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान से चलता है, आपकी तानाशाही से नहीं चलता है। उन्होंने फिर दोहराया कि लगता है पीएम मोदी खुद को आंबेडकर से बड़ा मानने लगे हैं।

आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता के नशे में चूर होकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी और आम आदमी पार्टी के विधायकों को सड़कों पर निकलने और कहीं भी जाने तक से रोक रही है। AAP के विधायकों को उनके घरों से 20-30 किलोमीटर दूर बीच सड़क पर रोक दिया गया। ये अघोषित आपातकाल नहीं तो और क्या है! BJP के इशारे पर दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी चालू है। भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस सरेआम गुंडागर्दी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें