Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aryan mishra murder Faridabad student shot dead with illegal weapon in suspect of animal smuggler fifth accused arrested

पशु तस्कर समझकर की थी हत्या, अवैध हथियार से मारी गोली; आर्यन मिश्रा हत्याकांड में पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार

छात्र आर्यन मिश्रा की हत्या के मामले में फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सौरभ के रूप में हुई है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 1 Sep 2024 08:52 AM
share Share

छात्र आर्यन मिश्रा की हत्या मामले में फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सौरभ के रूप में हुई है। इससे पहले शुक्रवार रात अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण और आदेश को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने शनिवार को सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को पूछताछ के दौरान अनिल कौशिक आदि ने बताया था कि उन्होंने अवैध हथियार से आर्यन मिश्रा को गोली मारी थी। उस हथियार को उसने दिल्ली के बवाना से गुजर रही एक नहर में फेंका था। इसके बाद पुलिस की टीम आरोपियों को मौके पर लेकर गई और हथियार को खोजने का प्रयास किया, लेकिन वहां पुलिस को अवैध हथियार नहीं मिला। इसके बाद जांच के दौरान रविवार को पुलिस ने अनिल कौशिक के घर से अवैध हथियार बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने खिलौने वाली पिस्तौल को भी बरामद किया है। वारदात में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गई है। इसके बाद रविवार को पांचों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पशु तस्कर समझकर की थी हत्या : गिरफ्तार आरोपियों ने आर्यन मिश्रा को पशु तस्कर समझकर गोली मारकर हत्या की थी। वारदात के दौरान आर्यन मिश्रा अपने मकान मालिक और उनके जानकारों के साथ कार में बैठकर मैगी खाने बड़खल स्थित एक मॉल में गया था। वहां से देर रात लौटते समय पटेल चौक पर आरोपियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। कार चला रहे आर्यन के जानकार ने डर से गाड़ी रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद आरोपियों ने करीब 30 किलोमीटर तक मृतक और उसके जानकारों को पीछा किया। फिर दिल्ली आगरा-हाईवे के गदपुरी टोल से कुछ आगे आर्यन को गोली मार दी थी। गोली लगने से घायल आर्यन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

गलतफहमी में पीछा किया

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 23 अगस्त की रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि डस्टर और फॉच्यूर्नर कार सवार कुछ पशु तस्कर शहर में रेकी कर रहे हैं। साथ ही जहां उन्हें पशु मिल रहा है, कंटेनर मंगाकर उसे उठा ले रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी शहर में कार सवार उन पशु तस्करों की तलाश कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पटेल चौक पर एक डस्टर कार दिख गई। आरोपियों ने कार चालक को रुकने को कहा, लेकिन कार की रफ्तार बढ़ गई। इस आशंका में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें