Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvinder Singh Lovely to be Pro tem Speaker of Delhi Assembly

मंत्री तो नहीं बने पर अरविंदर सिंह लवली को मिला एक खास जिम्मा और सम्मान

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी इसको लेकर बेहद उत्साहित है। इस बीच दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है अरविंदर सिंह लवली को विधानसभा में बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री तो नहीं बने पर अरविंदर सिंह लवली को मिला एक खास जिम्मा और सम्मान

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी इसको लेकर बेहद उत्साहित है। इस बीच दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि गांधीनगर सीट से चुनाव जीते अरविंदर सिंह लवली को विधानसभा में बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है।

दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि अरविंदर सिंह लवली सदन के प्रोटेम स्पीकर होंगे। प्रोटेम स्पीकर एक अस्थायी स्पीकर होता है जो एक सीमित अवधि के लिए और पूर्णकालिक स्पीकर के चुनाव तक सदन की कार्यवाही का संचालन करता है। गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि नई सरकार नए उत्साह और नए जोश के साथ सत्ता में आई है।

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लोगों के उत्साह और जुनून के अनुरूप चीजें कदम दर कदम आगे बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक हुई है, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई है कि आगे की कार्यवाही कैसे आगे बढ़ेगी। यह पूछे जाने पर कि प्रोटेम स्पीकर कौन होगा, गुप्ता ने कहा कि शाम तक एजेंडा जारी कर दिया जाएगा और अरविंदर सिंह लवली को इसकी जिम्मदारी सौंपी जाएगी।

24 तारीख से शुरू होने वाले सत्र में सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद विधानसभा के स्पीकर का चयन किया जाएगा। पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार पिछले 5 साल से लंबित पड़ी कैग की 14 रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर पेश किया जाएगा।

बता दें कि भाजपा ने गुरुवार को 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाई। शालीमार बाग विधानसभा सीट से चुनाव जीतीं रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में छह मंत्रियों ने भी शपथ ली। विजेंद्र गुप्ता के दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष बनने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें