Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejrwal slams bjp over work done in delhi

BJP वाले साम दाम दंड भेद करके…. अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, बोले- डबल इंजन की सरकार बस छलावा

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं जेल में था तो बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे, मेरी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई रुचि नहीं है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 09:00 PM
share Share

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तिलक नगर में आयोजित जिला सम्मेलन में पार्टी के ज़िला स्तर के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी वाले पूरे देश में कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार लाओ।

उन्होंने डबल इंजन के चक्कर में मत पड़ना, ये एक छलावा है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई जगह इनकी डबल इंजन की सरकार है लेकिन दिल्ली की तरह बीजेपी शासित राज्यों में कहीं भी मुफ़्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ़्त शिक्षा और मुफ्त इलाज नहीं मिलता है।

उन्होंने कही, BJP वाले कोशिश कर रहे हैं कि साम दाम दंड भेद कुछ भी करके दिल्ली के काम बंद करवाओ। मुझे गालियां देते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी देता है, अब मजबूरी में इन्हें हमारी भाषा बोलनी पड़ रही है। अब अमित शाह जी जा-जाकर बोलते हैं 200 यूनिट फ्री बिजली दूंगा। पहले यह अपना संकल्प पत्र जारी करते थे। मैंने कहना शुरू कर दिया कि हम गारंटी दे रहे हैं तो मोदी जी भी कहते हैं कि मोदी गारंटी दे रहे हैं। ऐसे में इनके लिए आम आदमी पार्टी को खत्म करना जरूरी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं जेल में था तो बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे, मेरी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई रुचि नहीं है। मैं परिवारवाद नहीं करता। मेरा कोई रिश्तेदार राजनीति में नहीं है। जिसे भी टिकट देंगे सोच समझकर टिकट देंगे, आपके सामने सिर्फ़ केजरीवाल होगा, 70 की 70 सीट पर केजरीवाल ही चुनाव लड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें