Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwals resignation a political maneuver Mayawati asked who will give account to the public

अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा राजनीतिक पैंतरेबाजी; मायावती ने पूछा जनता को हिसाब कौन देगा?

केजरीवाल के इस्तीफा को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का इस्तीफा राजनीतिक पैंतरेबाजी है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 07:34 AM
share Share

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं। इसके साथ ही नए मुख्यमंत्री का नाम भी सामने आ गया है। इस्तीफा को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बयान दिया है। उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफे को राजनीतिक पैंतरेबाजी कहा है। मायावती का कहना है कि ये एक चुनावी चाल है। साथ ही उन्होंने केजरीवाल से पूछा है कि दिल्ली की जनता को हिसाब कौन देगा? पढ़िए मायावती ने और क्या कहा...

दिल्ली की जनता को हिसाब कौन देगा

मायावती ने कहा कि केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देना वास्तव में जनहित से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी है। उन्होंने आगे कहा कि उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?

राजनीतिक लड़ाई पर दी नसीहत

इसी के साथ मायावती ने केजरीवाल और उनकी पार्टी को राजनीतिक लड़ाई को लेकर नसीहत भी दी है। उन्होंने कहा कि सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक कटू नहीं हो तो बेहतर है। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि इससे देश व जनहित प्रभावित नहीं होता है। बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केन्द्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें