Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal visits mata vaishno devi with his family to seek spiritual blessings

'माता ने बुलाया है', वैष्णो देवी दरबार पहुंचे केजरीवाल, पत्नी सुनीता के साथ की पूजा-पाठ

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को पत्नी सुनीता के साथ माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे और पूजा पाठ की। APP ने एक्स पर अपने पोस्ट में यह जानकारी दी है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 11:10 PM
share Share

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को पत्नी सुनीता के साथ माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर अपने पोस्ट में एक वीडियो साझा करते हुए यह जानकारी दी। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल पूरे भक्ति भाव में डूबे और ध्यान में लीन नजर आ रहे हैं। वहीं पत्नी सुनीता केजरीवाल भी हाथ जोड़े माता से प्रार्थना करती नजर आ रही हैं।

वहीं अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, 'आज धर्मपत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचा, दर्शन किए और सभी देशवासियों के मंगल की कामना की। माता रानी सबका भला करें और आशीर्वाद दें।' इससे पहले एक अन्य पोस्ट में केजरीवाल ने लिखा, ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। आप और आपका परिवार खुश रहे, सुखी रहे। आशीर्वाद लेने के लिए पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूं।’

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की ओर से इस साल मार्च में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए। फिर उन्होंने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना है कि वह तब तक पद नहीं संभालेंगे, जब तक जनता AAP को विधानसभा चुनावों में फिर से जिता कर ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती।

अब केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। बीते शनिवार को उन्होंने इसी कड़ी में दिल्ली के पीतमपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के इतिहास में किसी भी पार्टी को AAP जितना परेशान नहीं किया गया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावों में सभी 70 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए दोगुना कोशिशों करने की अपील की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें