Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal said will not fight give challenge to bjp

…तो नहीं लड़ूंगा चुनाव, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को दे दी बड़ी चुनौती

  • Arvind Kejriwal Big Challenge: अरविंद केजरीवाल ने झुग्गिवालों पर बीजेपी को बड़ी चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी इन दोनों चुनौतियों को पूरा कर दे तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on

Arvind Kejriwal Big Challenge: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को दो बड़ी चुनौती दे दी है। अरविंद केजरीवाल ने झुग्गियों को लेकर बीजेपी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है, जिनकी झुग्गियां तोड़ी हैं उन्हें उसी जगह मकान दें और उन पर चल रहे केस वापस लें तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीते 27 दिसंबर को उपराज्यपाल ने शकुर बस्ती रेलवे कॉलोनी के पास बनी झुग्गियों का लैंड यूज बदल दिया है।

अरविंद ने कहा कि दस वर्षों में केवल 4700 घर भाजपा ने झुग्गियों की जगह दिए हैं जबकि दिल्ली में चार लाख झुग्गियां हैं। अगले एक साल में भाजपा सभी झुग्गियों को तोड़ने जा रही है। बीजेपी चुनाव खत्म होते ही सारी झुग्गियां तोड़ देगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, BJP झुग्गीवासियों को धोखा दे रही है। BJP कह रही है कि झुग्गियों की जगह मकान देंगे लेकिन 30 सितंबर, 2024 को रेलवे ने इस जमीन के टेंडर कर दिए है।15 दिन पहले LG ने इन झुग्गियों की जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिया है। झुग्गीवासियों को पता ही नहीं कि जो उनके घर में बच्चों के साथ कैरम खेल रहे हैं, वो 8 फरवरी को चुनाव खत्म होते ही झुग्गियों को तोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें:बेरोजगारों को हर महीने 8500 रुपए, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वादा

अमित शाह पर लगाया गुमराह करने का आरोप

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अमित शाह झुग्गीवासियों को गुमराह कर रहे हैं। BJP कहती है कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’, लेकिन ये नहीं बता रहे कि जहां झुग्गी, वहां इनके दोस्त और बिल्डर्स के मकान। पूरी दुनिया जानती है कि इनका एक ही दोस्त है, अपने दोस्त को देने के लिए इनकी झुग्गीवालों की ज़मीन पर बुरी नजर है।

उन्होंने आरोप लगाया, BJP को झुग्गीवालों की नहीं, अपने दोस्त के पैसे की है चिंता है। 10 साल पहले BJP ने झुग्गियां तोड़ने की कोशिश की थी। मैंने अधिकारियों को यहां लाकर झुग्गियां टूटने नहीं दी थी। उस दिन ये जो बुलडोजर लेकर आए थे, उस अफरातफरी में एक 6 साल की बच्ची मारी गई थी BJP को झुग्गीवासियों की जान की कोई परवाह नहीं है।

BJP को वोट देना मतलब, अपनी आत्महत्या पर साइन करना- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, BJP ने सारी झुग्गियों को तोड़ने की योजना बना रखी है कि कौन सी झुग्गियों की ज़मीन किसे देनी है। अगर झुग्गीवासियों ने BJP को वोट दी तो BJP एक साल में ही सारी झुग्गियों को तोड़ देगी। BJP ने 3 लाख झुग्गीवालों को बेघर किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें