Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal made 5 big announcements for auto drivers in delhi

ऑटोवालों का होगा बीमा, बच्चों की कोचिंग फीस भरेगी सरकार, केजरीवाल ने किए 5 ऐलान

दिल्ली के ऑटोवालों के लिए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पांच बड़े ऐलान किए हैं। केजरीवाल ने कहा है कि ऑटोवालों का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Dec 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। केजरीवाल ने मंगलवार को ऑटोवालों के लिए पहली बड़ी गारंटी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑटो ड्राइवरों का बीमा कराया जाएगा। दिल्ली सरकार ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी उठाएगी। ऑटो चालक की बेटी की शादी में 1 लाख की आर्थिक मदद भी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं वर्दी के लिए साल में 2 बार ऑटो वालों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।

ऑटोवालों के लिए 5 बड़े ऐलान

1- ऑटोवालों का 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस।

2- ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में दी जाएगी 1 लाख की आर्थिक मदद।

3- ऑटो वालों की वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500-2500 रुपये दिए जाएंगे।

4- ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।

5- ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू किया जाएगा।

AAP ने बताया पहली गारंटी

आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की ओर से ऑटो वालों के लिए किए गए ऐलान की जानकारी एक्स पर साझा की। AAP ने इसे केजरीवाल की पहली गारंटी करार दिया। आप ने कहा, दिल्ली में फिर एक बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर ऑटो वाले भाइयों के लिए अरविंद केजरीवाल जी की 5 बड़ी गारंटियां... ऑटोवालों का होगा बीमा। वर्दी और बेटी की शादी के लिए दी जाएगी आर्थिक मदद।

सरकार बनेगी तब करेंगे लागू

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज में दिल्ली के ऑटो वालों के लिए पांच बड़े ऐलान कर रहा हूं। हमारी फरवरी में जब दोबारा सरकार बनेगी तब ये पांच ऐलान लागू कर दिए जाएंगे। ऑटोवाले बहुत गरीब हैं जब ये बेटी की शादी करते हैं तब इनको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी सरकार बनने पर ऑटो वालों को उनकी बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

ऑटोवालों के लिए अपनी कमाई से वर्दी बनवाना मुश्किल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार कहती है कि ऑटो वालों को वदी पहननी अनिवार्य है। ऐसे में एक ऑटो वाले के लिए अपनी कमाई में से वर्दी बनवाना बड़ा मुश्किल हो जाता है। सरकार बनने पर साल में दो बार (होली और दिवाली) पर ऑटो वालों को वर्दी बनवाने के लिए 2500-2500 रुपये दिए जाएंगे। यह रकम इनके खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। हर ऑटो वालों को 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और पांच लाख का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कराया जाएगा।

ऑटो रिक्शा चालक के परिवार के साथ किया भोजन

अरविंद केजरीवाल ने कोंडली विधानसभा क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा चालक के परिजनों के साथ दोपहर का भोजन किया। केजरीवाल ने 'पूछो' ऐप की फिर से शुरुआत करने का भी भरोसा दिया। बता दें कि यह 'पूछो' ऐप ‘दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम’ की ओर से विकसित डेटाबेस तक एक्सेस देता है। इसकी मदद से लोगों को रजिस्टर्ड ऑटो ड्राइवरों को कॉल करने की सुविधा मिलती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें