Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Big Claim Avadh Ojha Vote Transfer from greater noida to delhi stopped

पटपड़गंज से अवध ओझा का चुनाव लड़ना मुश्किल! दिल्ली का वोटर बनने में फंस गया पेच

  • Arvind Kejriwal On Avadh Ojha Vote: अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं, इसी पर सवाल खड़ा हो गया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on

Arvind Kejriwal On Avadh Ojha Vote: दिल्ली के पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा के चुनाव लड़ने पर पेंच फंसता नजर आ रहा है। वजह है उनका वोट जो ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर नहीं हो पाया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर एक बार फिर चुनाव जाने की बात की है। उन्होंने पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा का वोट ट्रांसफर ही रोक दिए जाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि अवध ओझा ने दिल्ली में वोट ट्रांसफर के लिए आखिरी तारीख यानी 7 जनवरी को फॉर्म 8 भर दिया था लेकिन 24 घंटे के अंदर दिल्ली सीईओ ने अपना ऑर्डर बदल दिया और कहा कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 जनवरी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, अवध ओझा को जानबूझकर रोकने के लिए ऐसा किया गया। अब अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं इसी पर सवाल है। इस मामले को लेकर उन्होंने आज दोपहर तीन बजे चीफ इलेक्शन कमिशन से मिलने की बात कही है।

क्या है पूरा मामला?

अरविंद केजरीवाल ने पूरा मामला समझाते हुए बताया, अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा में बना हुआ था। दिल्ली में वोट बनवाने के लिए उन्होंने 26 दिसंबर को फॉर्म 6 भर कर आवेदन दे दिया। उन्हें कोई जवाब नहीं आया। फिर उन्हें पता चला कि वोट ट्रांसफर के लिए उन्हें फॉर्म 6 नहीं फॉर्म 8 भरना होगा। उन्होंने 7 जनवरी को फॉर्म 8 भर दिया। कानून के मुताबिक फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 जनवरी थी। चुनाव आयोग के मैनुअल के मुताबिक नोमिनेशन की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक फॉर्म 6, फॉर्म 7 और फॉर्म 8 भरे जा सकते हैं। उस हिसाब से फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी थी। दिल्ली के सीईओ ने भी इसी को लेकर ऑर्डर निकाला था लेकिन 24 घंटे अंदर वह ऑर्डर पलट दिया गया और कहा गया कि फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 नहीं 6 जनवरी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, चुनाव आयोग का मैनुअल यह भी कहता है कि वोट ट्रांसफर का आवेदन लास्ट डेट के बाद भी आता है तो खास मामलों में उस पर गौर किया जा सकता है। उन्होंने कहा, यहां तो एक उम्मीदवार के उम्मीदवारी का सवाल है और वह पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं , इस पर सवाल है। ऐसे में इस मामले में चुनाव आयोग से बात करेंगे कि अवध ओझा का वोट ट्रांसफर करवाया जाएगा ताकी नामांकन कर सकें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें