Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal angry over gangter extortion firing case slams bjp

BJP से कानून व्यवस्था ही नहीं संभल रही तो…गोलीबारी की घटनाओं पर फिर भड़के अरविंद केजरीवाल

बता दें, दिल्ली में रंगदारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में सर्राफा कारोबारी को रंगदारी की कॉल मिलने की खबर सामने आई थी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 03:54 PM
share Share

दिल्ली में लगातार गोलीबार की खबरें सामने आ रही है और आम आदमी पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है और पूछा है कि जो कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे उन्हें पूरी दिल्ली की जिम्मेदारी कैसे दे दें? दरअसल यह बात उन्होंने आप नेता मनीष सिसोदिया के एक बयान को रीट्वीट करते हुए दिया है।

इस बयान में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा था और दावा किया था कि आप सरकार 10 दिन में दिल्ली की कानून व्यवस्था काबू में ले आएगी। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल ने कहा,बीजेपी से दिल्ली की कानून व्यवस्था ही नहीं संभल रही, तो जनता पूरी दिल्ली की ज़िम्मेदारी उन्हें कैसे दे दे?

इससे पहले आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी मामले को लेकर बीजेपी पर वार किया था। उन्होंने कहा, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से फायरिंग की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। दिल्ली में कई कारोबारियों को धमकाया जा रहा है। ऐसा लगता है कि बीजेपी ने दिल्ली को 90 के दशक वाली स्थिति में पहुंचा दिया है।

उन्होंने कहा, आम आदमी दिल्ली में सुरक्षित महसूस नहीं करता। बीजेपी दिल्ली में गुंडों को क्यों बढ़ावा दे रही है?। बीजेपी ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखना बीजेपी की जिम्मेदारी है। अगर वे दिल्ली में कानून-व्यवस्था को कंट्रोल करने में सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें यह काम आप सरकार को सौंप देना चाहिए। केजरीवाल के नेतृत्व में 10 दिनों में कानून-व्यवस्था काबू में आ जाएगा।

बता दें, दिल्ली में रंगदारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में सर्राफा कारोबारी को रंगदारी की कॉल मिलने की खबर सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने खुद को काला जठेड़ी गैंग का मेंबर बताया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें