Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aqi again reached severe category in delhi despite restrictions of grap

दिल्ली में ग्रैप-3 की पाबंदियों का भी नहीं दिखा असर, पलूशन से राहत नहीं, 38 जगहों पर AQI 400 पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ग्रैप-3 की पाबंदियों के बावजूद शनिवार को लगातार चौथे दिन 417 अंकों के एक्यूआई के साथ हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई। कहां कितना एक्यूआई?

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में ग्रैप-3 की पाबंदियों का भी असर नहीं नजर आ रहा है। दिल्ली में शनिवार को लगातार चौथे दिन हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में सुबह नौ बजे औसत एक्यूआई 407 तो शाम को 4 बजे यह 417 दर्ज किया गया। सुबह 8 बजे राजधानी के दो दर्जन से अधिक जगहों पर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। सनद रहे एक दिन पहले 15 नवंबर को राजधानी दिल्ली में शाम 4 बजे प्रदूषण का स्तर 396 दर्ज किया गया था।

38 जगहों पर AQI 400 पार

दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से CPCB के आंकड़ों से पता चला कि श्री अरबिंदो मार्ग को छोड़कर बाकी 38 निगरानी स्टेशनों पर AQI का स्तर 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। 0 से 50 के बीच का AQI 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब', 401 से 450 'गंभीर' और 450 से ऊपर 'गंभीर प्लस' माना जाता है।

1- अलीपुर-444

2- आनंद विहार-438

3- अशोक विहार--453

4- आया नगर-407

5- बवाना--452

6- बुराड़ी--447

7- डा.करणी सिंह शूटिंग रेंज-- 405

8- द्वारका सेक्टर 8--463

9- आईजीआई एयरपोर्ट--421

10- जहांगीरपुरी--454

11- लोधी रोड आईआईएमटी--410

12- मंदिर मार्ग--430

13- मुंडका--443

14- नरेला--441

15- नार्थ कैंपस--442

16- ओखला--402

17- पटपड़गंज--439

18- पूसा--420

19- आरकेपुरम--429

20- रोहिणी--436

21- शादीपुर--462

22- सिरीफोर्ट--404

23- सोनिया विहार--437

24- विवेक विहार--442

25- वजीरपुर--450

(सीपीसीबी के अनुसार, शाम 5 बजे के आंकड़े)

दिल्ली में ग्रैप-3 की पाबंदियां

दिल्ली में वायु प्रदूषण के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने के बाद सरकार ने ई-बस और सीएनजी से चलने वाली बस को छोड़कर अंतरराज्यीय बसों के यहां प्रवेश पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया। इसके अलावा बीएस-3 पेट्रोल, बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है, उल्लंघन करने पर 20 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा बृहस्पतिवार को घोषित की गई चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे चरण के तहत ये प्रतिबंध लगाए गए हैं।

वाहनों के कट रहे चालान

इस बीच अधिकारियों ने ग्रैप-3 की पाबंदियों के पहले दिन लगभग 5.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध के उल्लंघन के लिए लगभग 550 चालान जारी किए और पहले दिन 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया। पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) नहीं रखने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की और शुक्रवार को 4,855 वाहनों पर कुल 4.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

ठोस कदम नहीं उठा रही दिल्ली सरकार: भाजपा

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सियासत गर्म है। भाजपा ने दिल्ली सरकार पर ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी को अपने पर्यावरण मंत्री को निर्देश देना चाहिए कि वह बयानबाजी छोड़कर प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए ठोस काम करें। दरअसल, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दूसरे राज्यों से आने वाली पुरानी डीजल बसों का मुद्दा उठाया है, जिस पर भाजपा ने कहा कि आखिर डीजल बसें दिल्ली की सीमा में कैसे घुस रही हैं।

(पीटीआई रिपोर्ट का इनपुट भी शामिल)

अगला लेखऐप पर पढ़ें