Hindi Newsएनसीआर न्यूज़amity university law student suicide classmate arrested

नोएडा की उस 'पैचअप' पार्टी में क्या हुआ, 7वीं मंजिल से कूदे एमिटी स्टूडेंट की गर्लफ्रेंड फंसी

नोएडा के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी की सातवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत होने के मामले में सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने सोमवार को एक युवती को गिरफ्तार कर लिया।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 14 Jan 2025 08:05 AM
share Share
Follow Us on

नोएडा के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी की सातवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत होने के मामले में सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने सोमवार को एक युवती को गिरफ्तार कर लिया। युवती पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। जिस युवक की मौत हुई है, आरोपी युवती उसकी सहपाठी, दोस्त और प्रेमिका है।

पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद निवासी 23 वर्षीय तापस एमिटी विश्वविद्यालय में एलएलबी की पढ़ाई करता था। उसकी शामली निवासी इप्शा से दोस्ती थी। दोनों निजी विश्वविद्यालय में एक ही सेमेस्टर में पढ़ाई करते थे। युवती और तापस की दोस्ती कुछ महीने पहले प्यार में बदल गई और दोनों साथ रहने लगे। किसी कारण से कुछ समय पहले दोनों के बीच अनबन हो गई और युवती ने संबंध तोड़ लिया।

सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर में रहने वाले तापस के दोस्तों ने शनिवार को उसे और युवती को बुलाया। दोस्तों ने टावर की सातवीं मंजिल पर फ्लैट लिया हुआ था। तापस, युवती और उसके साथियों ने शाम को पार्टी की। तापस के दोस्तों ने युवती को फिर से साथ रहने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। यह बात तापस को इतनी बुरी लगी कि उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।

परिवार ने धक्का देने का शक जताया युवक तापस के परिजनों का यह भी कहना है कि हो सकता है कि युवती और उसके दोस्तों ने ही उसे सातवीं मंजिल से धक्का दिया हो। छात्र के परिजनों ने युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस युवती की तलाश कर रही थी। सोमवार को इप्शा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी दे दी है। युवती के परिजन वर्तमान में दिल्ली के पटपड़गंज में रहकर कारोबार करते हैं। तापस की मौत मामले में पुलिस ने उसके सभी दोस्तों से भी पूछताछ की है।

अदालत से जमानत मिली

युवती को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जमानत मिल गई। मामले को लेकर पुलिस ने मृतक युवक के साथियों से चार घंटे पूछताछ की। दावा है कि युवती और युवक के बीच में पूर्व में भी कई बार कहासुनी हो चुकी है। जरूरत पड़ी तो पुलिस मृतक युवक के मोबाइल की भी जांच कर सकती है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी मामले को लेकर अहम जानकारी मिली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें