Hindi Newsएनसीआर न्यूज़amit shah rekha gupta meeting action plan to solve delhi traffic jam waterlogging problems

खराब प्रदर्शन वाले थानों पर ऐक्शन, जलभराव वाली जगहों की पहचान; केंद्र और दिल्ली सरकार का क्या प्लान

केंद्र ने दिल्ली की नई सरकार के साथ मिलकर समस्याओं से निपटने का एक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद और पुलिस अफसरों के साथ बैठक में निर्देश दिए।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
खराब प्रदर्शन वाले थानों पर ऐक्शन, जलभराव वाली जगहों की पहचान; केंद्र और दिल्ली सरकार का क्या प्लान

केंद्र ने दिल्ली की नई सरकार के साथ मिलकर समस्याओं से निपटने का एक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद और पुलिस अफसरों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि राजधानी को जाम से निजात दिलाने और मॉनसून का एक्शन प्लान तैयार किया जाए। दिल्ली में जेजे क्लस्टर्स के लिए सुरक्षा समितियों का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही, पुलिस सेवाओं से जुड़े मामलों में लोगों की संतुष्टि के लिए थर्ड पार्टी सर्वे किया जाएगा।

समीक्षा बैठक में इन बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

खराब प्रदर्शन करने पर सख्ती

शाह ने कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों और सब-डिविजन्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। खोया-पाया, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, चरित्र सत्यापन, ट्रैफिक, वरिष्ठ नागरिकों और हिम्मत एप्प के बारे में लोगों की संतुष्टि के स्तर को जानना बेहद ज़रूरी है और इसके लिए एक थर्ड पार्टी सर्वे कराया जाना चाहिए। गृह मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि डीसीपी स्तर के अधिकारी थाने लेवल पर जाकर जन-सुनवाई कैंप लगायें और जनता की समस्याओं का निराकरण करें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि 2020 दिल्ली दंगों के मामलों के जल्दी निस्तारण के लिए दिल्ली सरकार विशेष अभियोजक नियुक्त करें।

पानी भरने वाले स्थान चिह्नित होंगे

शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस रोजाना जाम लगने वाले स्थानों को चिह्नित करे और पुलिस कमिश्नर व मुख्य सचिव बैठक कर इसका त्वरित हल निकालें। उन्होंने आए दिन खराब होने वाली बसों के कारण लगने वाले जाम को रोकने के लिए कहा। शाह ने निर्देश दिए कि इसके लिए डीटीसी क्यूआरटी की तैनाती की जाए। सभी विभागों से मदद लेकर नजदीक की टीम तुरंत पहुंचे और बस हटाने में लगने वाले समय को कम किया जाए। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि जलभराव के स्थानों को चिह्नित कर इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार मानसून एक्शन प्लान बनाए। बैठक में राज्य सरकार के सुचारू कार्य संचालन से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

जेजे क्लस्टर्स में सुरक्षा समितियां बनेंगी

गृहमंत्री ने कहा कि डीसीपी स्तर के अधिकारी थाने लेवल पर जाकर जन-सुनवाई कैंप लगाएं और जनता की समस्याओं का निराकरण करें। जेजे क्लस्टर्स में अपराध की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से नई सुरक्षा समितियां बनाई जाएं। जेजे क्लस्टर्स में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रायोगिक तौर पर 25 सुरक्षा समितियां बनाई जाएं और इन्हें परिणाम देखकर आगे बढ़ाया जाए।

नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करें

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नार्कोटिक्स के मामलों में पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की जरूरत है। इसमे ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर पूरे नेटवर्क पर वार किया जाए। इसके साथ ही, तिहाड़ और मंडोली जेलों को मॉडल जेल बनाने के प्रयास किए जाएं। शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार आपसी सहयोग से ही देश की राजधानी को अपराधमुक्त कर एक आदर्श राजधानी बना सकती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें