Hindi Newsएनसीआर न्यूज़amit shah meeting on delhi security with cm rekha gupta and ofiicers

अमित शाह के साथ मीटिंग में दिल्ली के लिए क्या-क्या फैसले, CM रेखा गुप्ता ने बताया

दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्लीवालों को 100 प्रतिशत सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में दिल्ली सरकार के समन्वय की जरूरत वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
अमित शाह के साथ मीटिंग में दिल्ली के लिए क्या-क्या फैसले, CM रेखा गुप्ता ने बताया

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद केंद्र के साथ हुई पहली बैठक में राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता मौजूद रहीं। बैठक में फैसला लिया गया कि अब हर महीने कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी। दरअसल, पिछली आप सरकार और केंद्र के बीच समन्वय की कमी देखी जा रही थी। ऐसे में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अब दिल्ली सरकार केंद्र से समन्वय बनाकर काम करेगी, जिसका सुखद परिणाम देखने को मिलेगा।

दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्लीवालों को 100 प्रतिशत सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में दिल्ली सरकार के समन्वय की जरूरत वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार का रवैया केंद्र के साथ सहयोग नहीं करने का था। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में ट्रैफिक की भीड़भाड़, जलभराव सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अभियोजन और कलेक्टर कार्यालय की भूमिका पर भी चर्चा की। साथ ही महिला सुरक्षा पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इससे पहले की सरकार का रवैया ठीक नहीं रहा। छोटे-छोटे मुद्दे जो दिक्कत देने वाले थे, उन पर केंद्र सरकार द्वारा मांगे गए डिटेलिंग को लेकर दिल्ली की तत्कालीन सरकार ने कभी सहयोग नहीं किया। कहा कि आज की बैठक में किन-किन चीजों को ठीक करने की जरूरत है, उस पर विस्तार से चर्चा की गई। शांति समितियां, थाना लेवल और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर जिन कमेटियों का गठन होना है, उन पर चर्चा की गई।

सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में कलेक्टर ऑफिस की भूमिका पर चर्चा हुई। जेजे कलस्टर में पुलिस आउटफिट बनाने पर चर्चा की गई। महिला सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई, इसको लेकर जल्दी ही नीतियां बनाई जाएंगी। सीसीटीवी पर भी चर्चा हुई। पीडब्ल्यूडी के मुद्दे जो कहीं न कहीं दिक्कतें पैदा करते हैं, उनके समाधान पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय गैंग जिस प्रकार से दिल्ली की सुरक्षा के लिए दिक्कत हैं, उन पर भी काफी डिटेल से चर्चा हुई।

सीएम ने कहा, मैं इतना कह सकती हूं कि दिल्ली में अब एक डबल इंजन सरकार का अलग चेहरा नजर आएगा। और वो सारे विषय जिनका समन्वय के साथ समाधान होना चाहिए, उनका निपटारा होगा। दिल्ली वासियों को 100 प्रतिशत सुरक्षा दी जाएगी। मासिक रूप से रिव्यू बैठक होगी। सारे विषयों पर दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ में, प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में काम करेगी और दिल्ली को बेहतर व्यवस्थाएं देगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें