दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले का दावा कर रहे थे पाकिस्तानी, क्या निकला VIDEO का सच
युद्ध के मुहाने पर खड़े भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के दौरान पाकिस्तानियों द्वारा कई तरह के झूठे दावे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक दावा दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले को लेकर किया जा रहा है।

युद्ध के मुहाने पर खड़े भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के दौरान पाकिस्तानियों द्वारा कई तरह के झूठे दावे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक दावा दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले को लेकर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रेस इनफोर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक इकाई ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का खंडन किया है। इस वीडियो में दिल्ली हवाई अड्डे पर पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमले का झूठा दावा किया गया है।
सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित यह वीडियो वास्तव में अगस्त 2024 में यमन के अदन में हुए एक गैस स्टेशन विस्फोट का फुटेज है। पीआईबी ने स्पष्ट किया कि इस क्लिप का वर्तमान भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष से कोई संबंध नहीं है।
दरअसल, भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट देखने को मिल रही है। वह न सिर्फ बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है बल्कि ड्रोन्स और मिसाइल के जरिए हमला करने का प्रयास भी कर रहा है। लेकिन, भारतीय सेना ने उसके सभी प्रयासों को विफल कर दिया गया है। पाकिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया पर भी कई झूठे वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं।
सरकार ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी जानकारी को बिना जांचे-परखे शेयर न करें। किसी भी आपात स्थिति में केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।
इससे पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि एक भारतीय फाइटर जेट के पायलट को पाक अधिकृत कश्मीर में पकड़ लिया गया है। लेकिन यह दावा भी पूरी तरह झूठा और भ्रामक है। PIB ने लोगों से ऐसे झूठे मैसेज को शेयर नहीं करने का आग्रह किया है।