दिल्ली के बाद नोएडा-गाजियाबाद में भी बदला सरकारी दफ्तरों का समय, जानिए कौन सा ऑफिस कब खुलेगा?
- अलग-अलग समय पर कार्यालय खुलने और बंद होने से सुबह और शाम के पीक आवर्स के दौरान ट्रैफिक का दबाव कम होगा और ट्रैफिक न होने के कारण इससे होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद में भी सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है। इस बारे में गुरुवार को नोएडा व गाजियाबाद के जिलाधिकारियों द्वारा सरकारी दफ्तरों के समय में परिवर्तन करने संबंधी आदेश जारी किए गए।
नई व्यवस्था के अनुसार गाजियाबाद में राज्य सरकार के सभी दफ्तर सुबह 10:30 से शाम 5:30 तक खुलेंगे। जबकि स्थानीय निकाय जैसे नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के दफ्तर सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे। फील्ड से जुड़े कर्मचारियों पर समय की बाध्यता नहीं होगी।
नोएडा में यह होगी दफ्तरों की टाइमिंग
इस बारे में नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया, 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और गौतम बुद्ध नगर जिले में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 18 नवंबर की सुबह 8 बजे से GRAP के चरण IV को लागू कर दिया है। जिसके चलते गौतम बुद्ध नगर जिले में सरकारी कार्यालयों के लिए अलग-अलग कार्यालयीन समय लागू करने का निर्देश दिया जाता है।
अगले आदेश तक गौतम बुद्ध नगर जिले में राज्य सरकार और नगर निगम/प्राधिकरणों के अधीन नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और जिले के अन्य क्षेत्रों के सभी सार्वजनिक कार्यालयों में निम्नलिखित कार्यालय समय प्रभावी रहेगा:
1. राज्य सरकार के अधीन कार्यालय- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
2. औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के अधीन कार्यालय (नोएडा/ग्रेटर नोएडा/यीडा/UPSIDA)- सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक
3. नगर पालिका परिषद/पंचायत (दादरी/जेवर/रबूपुरा/जहांगीरपुर/दनकौर/बिलासपुर) के अधीन कार्यालय- सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते लिया था फैसला
इससे पहले बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बीते शुक्रवार को दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के कामकाज के समय में बदलाव किया गया था। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक और उससे होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में सभी सरकारी कार्यालय, दिल्ली सरकार,नगर निगम और केंद्र सरकार के कार्यालयों के कामकाज के समय में बदलाव किया गया था।
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘सड़कों से ट्रैफिक और उससे होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए, दिल्ली भर के सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर काम करेंगे। दिल्ली नगर निगम के कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे। केंद्र सरकार के कार्यालय सुबह नौ बजे से शाम 5:30 बजे तक जबकि दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे।’
दिल्ली सरकार ने यह कदम इस वजह से उठाया कि अलग-अलग समय पर कार्यालय खुलने और बंद होने से सुबह और शाम के पीक आवर्स के दौरान ट्रैफिक का दबाव कम होगा और ट्रैफिक न होने के कारण इससे होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)