Hindi Newsएनसीआर न्यूज़american business leadership school near noida airport 10k employment know facilities

नोएडा एयरपोर्ट के पास खुलेगा अमेरिकन स्कूल, 10 हजार को रोजगार; क्या-क्या होगा खास

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित अमेरिकन सिटी में कॉलेज और विश्वविद्यालय बनेंगे। इस परियोजना से दस हजार से अधिक रोजगार सृजित होंगे। करीब चार हजार लग्जरी आवासीय इकाई विकसित होंगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाFri, 8 Nov 2024 08:39 AM
share Share

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित अमेरिकन सिटी में कॉलेज और विश्वविद्यालय बनेंगे। यहां उद्योग, आवास और मनोरंजन की सुविधाएं विकसित होंगी। इस परियोजना से दस हजार से अधिक रोजगार सृजित होंगे। करीब चार हजार लग्जरी आवासीय इकाई विकसित होंगी। साथ ही, अमेरिकन बिजनेस लीडरशिप स्कूल के लिए तीन हजार सेंटर भी बनाए जाएंगे।

क्या-क्या सुविधाएं

प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-22 डी, सेक्टर-22ई और सेक्टर-5ए में अमेरिकन सिटी परियोजना प्रस्तावित है। इसके लिए 1,200 एकड़ भूमि की मांग की गई है। इस परियोजना में विश्वस्तरीय शैक्षिक संस्थान बनाए जाएंगे। यह नाट्य कला, शिल्प और ललित कलाओं का भी विश्वस्तरीय केंद्र रहेंगे। अमेरिका की कंसल्टेंसी कंपनी ब्लू स्काई वैंटेज ने इस योजना का खाका तैयार किया है। इससे परिवहन, लॉजिस्टिक्स और निर्माण जैसे क्षेत्रों में कई अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी। परियोजना में 100 एकड़ में शिक्षण और 100 एकड़ में आवासीय सुविधा होंगी, जबकि करीब एक हजार एकड़ में टाउनशिप विकसित होगी, जिसमें एआई, सेमीकंडक्टर, प्रौद्योगिकी, विनिर्माण, स्वास्थ्य देखभाल, खुदरा, आतिथ्य, प्रबंधन आदि पर केंद्रित औद्योगिक सुविधाएं शामिल होंगी। परियोजना से अगले छह वर्षों में यमुना क्षेत्र में करीब 32 अरब डॉलर के निवेश होने की संभावना है। परिसर में शिक्षा के लिए समग्र दृष्टिकोण पर जोर देते हुए कला, खेल और उन्नत तकनीकी और अस्पताल स्थापित किया जाएगा। यहां विश्वविद्यालय, स्कूल के साथ मिट्टी के स्क्ल्पचर, नृत्य, नाट्यकला, थिएटर भी होंगे।

वाहनों के पुर्जे बनाने वाली कंपनी लगेगी

यमुना प्राधिकरण विश्व की फार्च्यून-500 कंपनियों में शामिल मिंडा कॉपरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-24 में 22 एकड़ जमीन देगी। कंपनी में वाहनों के पुर्जे और अन्य सामग्री तैयार होगी। यह कंपनी 644 करोड़ का निवेश करेगी, जिससे करीब 2200 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मिंडा ने निवेश में रुचि दिखाई है। कंपनी को सेक्टर 24 में 88,638 वर्गमीटर, यानि कि 22 एकड़ औद्योगिक भूमि आवंटित होगी।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा, 'अमेरिकन सिटी को विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसका खाका एक कंपनी के माध्यम से तैयार कराया जा रहा है। कंपनी को लेटर ऑफ इंटेट जारी कर दिया है।'

पेंसिलवेनिया की तर्ज पर विकसित होगी सिटी

यमुना सिटी में अमेरिकन सिटी को पेंसिलवेनिया की तर्ज पर विकसित करने का दावा है। परियोजना में जलीय केंद्र, घुड़सवारी केंद्र, इनडोर खेल परिसर, आउटडोर खेल सुविधाएं और प्रमुख भारतीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट अकादमी भी बनेगी। अत्याधुनिक एथलेटिक प्रदर्शन केंद्र में पोषण, फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह प्रशिक्षण के लिए राज्य, राष्ट्रीय और अंतररष्ट्रीय स्तर के एथलीटों के लिए खुला रहेगा। इसके अतिरिक्त 150 एकड़ में गोल्फ कोर्स भी बनेगा। अधिकारियों का दावा है कि इस प्रकार की सभी सुविधाएं अमेरिका के पेंसिलवेनिया शहर में हैं, जिसे अब यमुना सिटी में भी विकसित किए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें