नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूल बंद, ऑनलाइन चल सकती है क्लास
Online Classes in Ghaziabad and Noida Schools: गाजियाबाद और नोएडा में भी पहली से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही संचालित करने के निर्देश जारी हुए हैं। जिलाधिकारियों की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त आदेश सभी बोर्डों पर लागू होंगे।
Schools Closed in Ghaziabad and Noida: पलूशन के चलते गाजियाबाद और नोएडा में भी पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलाई जा सकती हैं। एनसीआर के शहरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिलाधिकारियों ने दोनों जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाओं को ऑनलाइन चलाने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश सभी बोर्डों पर लागू होंगे। जारी निर्देश में कहा गया है कि उक्त व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी।
दिल्ली में भी स्कूल बंद
दिल्ली सरकार ने भी कहा है कि मंगलवार से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी और पढ़ाई ऑनलाइन होगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक कहा कि कल से 10वीं और 12वीं के लिए फिजिकल कक्षाएं स्थगित रहेंगी और अगले आदेश तक पढ़ाई ऑनलाइन होगी। शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र जारी कर सभी सरकारी और निजी स्कूल प्रमुखों को 10वीं और 12वीं समेत सभी फिजिकल कक्षाएं स्थगित करने का निर्देश जारी कर दिया है। उक्त आदेश सभी बोर्डों पर लागू होंगे।
फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी स्कूल बंद
गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी 12वीं तक के लिए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि 19 नवंबर से लेकर अगले आदेश तक गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे और केवल ऑनलाइन कक्षाएं ही चलेंगी। गुरुग्राम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने बताया कि हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक की ओर से सोमवार देर शाम को उक्त आदेश आया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फैसला
गौरतलब है कि एनसीआर के शहरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गाजियाबाद और नोएडा के जिला प्रशासन की ओर से ये कदम उठाए गए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को पलूशन के मसले पर सुनवाई करते हुए कहा कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्कूल बंद रहेंगे और ग्रैप-4 के प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में ग्रैप-3 और 4 की पाबंदियों को लागू करने में देरी के लिए भी फटकार लगाई।