Hindi Newsएनसीआर न्यूज़All may not get to fight at border, but fight social evils: Delhi CM Rekha Gupta

‘सभी को सीमा पर लड़ने का मौका नहीं मिल सकता, लेकिन…’; रेखा गुप्ता ने दिल्लीवालों से की यह अपील

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि सभी नागरिकों को ''सीमा पर देश के लिए शहीद का मौका नहीं मिल सकता''। उन्होंने दिल्लीवासियों से देश के विकास में योगदान देने और देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों की तरह घर पर रहकर ही सामाजिक बुराइयों से लड़ने का आह्वान किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पारस सिंह (हिन्दुस्तान टाइम्स)Mon, 12 May 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
‘सभी को सीमा पर लड़ने का मौका नहीं मिल सकता, लेकिन…’; रेखा गुप्ता ने दिल्लीवालों से की यह अपील

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि सभी नागरिकों को “सीमा पर देश के लिए शहीद का मौका नहीं मिल सकता”। उन्होंने दिल्लीवासियों से देश के विकास में योगदान देने और देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों की तरह घर पर रहकर ही सामाजिक बुराइयों से लड़ने का आह्वान किया है। सीएम ने रविवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में महिला डॉक्टरों के लिए आयोजित एक सम्मेलन और वार्षिक सम्मान समारोह में बोलते हुए यह बातें कहीं।

रेखा गुप्ता ने कहा, "हम सभी सीमाओं पर हो रही गतिविधियों के बारे में सुन रहे हैं। लाखों जवान सीमाओं पर आपकी और हमारी रक्षा कर रहे हैं और स्वाभाविक रूप से हम भी इसमें अपना योगदान देना चाहते हैं, लेकिन हमें सीमा पर जाने या दुश्मन पर गोली चलाने का मौका नहीं मिलेगा। हमें देश के लिए मरने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन देश के लिए जीने का मौका हम सभी के पास है। इसी पल से देश के लिए जीना शुरू करें...जैसे देश के जवान सीमा पर लड़ रहे हैं, वैसे ही हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों से लड़ें।''

सीएम ने सभी नागरिकों को राष्ट्रीय संपत्ति के रूप में देखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमारे 140 करोड़ लोगों में से हर कोई समर्पण के साथ काम करे, कुछ अपने परिवार के लिए, कुछ देश के लिए तो भारत निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा।

मदर्स डे के अवसर पर उन्होंने समाज में माताओं और डॉक्टरों के योगदान की भी सराहना की और उन्हें जीवन के दो अहम स्तंभ बताया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "एक लड़ाई सीमा पर लड़ी जाती है, जिसका भार हमारे सैनिकों के कंधों पर होता है। लेकिन दूसरी लड़ाई समाज के भीतर फैली बुरी आदतों, अस्वस्थ परंपराओं और नकारात्मक सोच के खिलाफ है। हमें उससे भी लड़ना होगा।"

मुख्यमंत्री ने खासकर महिलाओं में मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य और संतुलित आहार को प्राथमिकता देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि मोटापे की समस्या खत्म होनी चाहिए। महिलाएं आमतौर पर सबका ख्याल रखती हैं, लेकिन कोविड-19 के दौरान मैंने महसूस किया कि हमें सबसे पहले खुद का ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिल्ली सरकार द्वारा शहर भर के पार्क में 'ओपन जिम' लगाने की पहल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम और भी 'ओपन जिम' लगवाएंगे। स्वस्थ भारत हमारा सपना है जिसकी नींव स्वस्थ परिवारों से शुरू होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें