Hindi Newsएनसीआर न्यूज़After the resignation of Minister Kailash Gehlot, BJP leader Anil Jha joined AAP

भाजपा नेता अनिल झा AAP में शामिल, ऋतुराज झा का किराड़ी से कट सकता है टिकट

आम आदमी पार्टी में फेर बदल जारी है। अब बीजेपी नेता अनिल झा आप में शामिल हुए हैं। इससे पहले आप नेता और मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने की खबर सामने आई थी।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 02:10 PM
share Share

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में फेरबदल जारी है। मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफा के बाद बीजेपी के एक नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इनका नाम अनिल झा है। इधर ऋतुराज झा के किराड़ी से टिकट कटने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। अनिल झा इससे पहले दो बार बीजेपी से विधायक रह चुके हैं। वो किराड़ी विधानसभा से विधायक रहे हैं।

दलित, पिछड़ों और महादलितों को सहारा

दिल्ली के किराड़ी से दो बार विधायक रहे अनिल झा बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हो गए हैं। अनिल झा ने कहा कि केजरीवाल की वजह से दिल्ली में दलित, पिछड़ों और महादलितों और खासकर पूर्वांचल के लोगों को सहायता मिली है। मैं मधुबनी से दिल्ली पढ़ने के लिए आया था और मेरी आँखों में सपने थे कि पूर्वांचल के लोगों को सहारा देने के लिए कोई सहारा मिले।

अनिल झा बोले, देर आए दुरुस्त आए

पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने अपनी पूर्व पार्टी के तजुर्वे को भी मीडिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि मैंने एक दल में काम किया और मुझे लगता था कि वहां सामाजिक न्याय और पूर्वांचल के लोगों के लिए स्थान होगा, लेकिन कोई नहीं देर आए दुरुस्त आए। मैं आप सरकार और केजरीवाल का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूर्वांचल के लोगों के लिए इतना कुछ काम किया।

आखिर यही तो है सामाजिक न्याय

अनिल झा ने कहा कि दिल्ली की 1600-1700 के आसपास कॉलोनियों में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। इनमें दलित, महादलित और अति पिछड़े लोग रहते हैं। इनके लिए जो काम किया गया है। मैं इससे प्रभावित हूं। छोटी-छोटी बच्चियों को स्कूलों में साफ भोजन मिलता है। मोहल्ला क्लीनिक में उनका बेहतर इलाज होता है। आखिर यही तो सामाजि न्याय है। मगर वो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, देश-दुनिया की बात करते हैं। इसलिए सामाजिक न्याय को जो पुख्ता कर रहा है वो हैं अरविन्द केजरीवाल। इसलिए मैं इनसे प्रभावित होकर आप में शामिल हुआ हूं।

32 साल एक पार्टी में रहा, छोड़ना मुश्किल था

हालांकि मैं 32 वर्ष एक पार्टी में रहा हूं। बड़ा मुश्किल होता है कोई फैसला लेना, लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल के व्यक्तित्व से इतना प्रभावित हुआ हूं कि उन्हें ये वादा करता हूं कि समस्त अवधिया, मिथलांचल, पूर्वांचल के लोग आपके साथ इसलिए खड़े हैं कि आपने सामाजिक न्याय के नारे को पुख्ता किया है। केवल बात नहीं की है, उसे जमीन पर लेकर गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें