Hindi Newsएनसीआर न्यूज़advocate Vineet Jindal registered complain to delhi police regarding pm modi controversial post congress

PM मोदी पर कांग्रेस की आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल,दिल्ली पुलिस से इन धाराओं में शिकायत

भारतीय जनता पार्टी के बाद अब एक वकील ने दिल्ली पुलिस तक इसकी शिकायत कर दी है। विनीत जिंदल ने अपने एक्स हैंडल से बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से इस बाबत आपत्ति जताते हुए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीTue, 29 April 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी पर कांग्रेस की आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल,दिल्ली पुलिस से इन धाराओं में शिकायत

पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधना कांग्रेस को भारी पड़ गया। एक्स हैंडल पर पीएम मोदी की फोटो से उनका सिर हटाकर गायब लिखना विवाद की श्रेणी में आ गया है। भारतीय जनता पार्टी के बाद अब एक वकील ने दिल्ली पुलिस तक इसकी शिकायत कर दी है। विनीत जिंदल ने अपने एक्स हैंडल से बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से इस बाबत आपत्ति जताते हुए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

अधिवक्ता विनीत जिंदल ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि कांग्रेस की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की एक शर्मनाक और भड़काऊ छवि पोस्ट की गई,जो खतरनाक तरीके से उग्रवादी नारे "सर तन से जुदा" का महिमामंडन करती है,जो भारत के नेतृत्व के खिलाफ खुलेआम हिंसा के लिए उकसाती है!शिकायत में तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है,इन धाराओं के तहत: BNS की धारा 153, 144, 196, 124, 352 तथा IT अधिनियम की धारा 66।

इससे पहले गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी कांग्रेस को इस पोस्ट के लिए लताड़ लगाई। उन्होंने इस पोस्ट की एक आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ कर दी। उन्होंने पूछा कि सर तन से जुदा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का कॉग्रेस बर्षों से करवाना चाहती है। अब कांग्रेस पार्टी यह बताओ कि आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है? दोनों के ट्वीट क्या एक ही आदमी कर रहा है?

अगला लेखऐप पर पढ़ें