Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP Slams CM Rekha Gupta Over GPS Water tankers said Dilli walon ko pyasa mar diya

भाजपा ने दिल्लीवालों को प्यासा मार दिया; AAP ने क्यों लगाया ऐसा आरोप

  • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गर्मियों के दौरान शहर में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए रविवार को 'लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम' से लैस 1,111 टैंकरों को हरी झंडी दिखाई।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा ने दिल्लीवालों को प्यासा मार दिया; AAP ने क्यों लगाया ऐसा आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गर्मियों के दौरान शहर में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए रविवार को 'लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम' से लैस 1,111 टैंकरों को हरी झंडी दिखाई। इस प्रणाली के जरिये दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय से ‘आईटी डैशबोर्ड’ पर टैंकरों पर नजर रखी जा सकेगी। दिल्ली में भाजपा सरकार के 60 दिन पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान गुप्ता ने कहा, यह पूर्ण पारदर्शिता की दिशा में उठाया गया कदम है। यह अंतिम समाधान नहीं है, हम प्रत्येक निवासी को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए एक नयी नगर योजना पर काम करेंगे।

हालांकि अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी हमलावर है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा, 2 महीने में ही BJP सरकार फुलेरा की पंचायत बनकर रह गई है। 2015 की खबर है कि दिल्ली में जीपीएस वाटर टैंकर को लाए गए। 2022 में भी वाटर टैंकर्स में GPS लगा था।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नॉन सीरियस सरकार चला रही है। उन्होंने कहा, दिल्ली में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां टैंकर्स से पानी जाता है लेकिन आज बीजेपी ने सभी टैंकर्स को बुराड़ी बुलाकर दिल्लीवालों को प्यासा मार दिया। क्योंकि बीजेपी को झूठ बोलना था कि उन्होंने वाटर टैंकर्स में GPS की शुरुआत की है।

इससे पहले कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने बजट में जल क्षेत्र के लिए 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

उन्होंने कहा, “हमने सीवर ओवरफ्लो से निपटने के लिए पूरे शहर में 50 ‘सुपर सकर मशीन’ तैनात की हैं। पिछली सरकार ने केवल दो ऐसी मशीनें खरीदी थीं।” शहर की सरकार मलजल शोधन संयंत्रों और जल शोधन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाने पर भी काम कर रही है।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें