Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap leader saurabh bhardwaj says delhi govt to include mahila samridhi yojana in budget

महिला समृद्धि योजना पर AAP ने कर दी नई डिमांड, सीएम रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के मुद्दे को लेकर सियासी तकरार दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। आम आदमी पार्टी ने महिला समृद्धि योजना को लेकर एक नई डिमांड कर दी है।

Krishna Bihari Singh एएनआई, नई दिल्लीSun, 16 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
महिला समृद्धि योजना पर AAP ने कर दी नई डिमांड, सीएम रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के मुद्दे को लेकर सियासी तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने रविवार को कहा कि महिला समृद्धि योजना को दिल्ली के बजट 2025-26 में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब तबके की महिलाओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर और दलितों को छात्रवृत्ति समेत भाजपा के वादों को भी बजट 2025-26 में जगह दी जानी चाहिए।

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कि जब से रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं, तब से वह सिर्फ लोगों से मिल रही हैं। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए हैं, उनमें महिला समृद्धि योजना के जरिए दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2500 रुपये देने का प्रावधान, गरीब तबके की महिलाओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर, दलितों को छात्रवृत्ति आदि शामिल हैं।

ऐसे में इन सभी वादों का प्रावधान बजट में किया ही जाना चाहिए। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली कैबिनेट ने 'महिला समृद्धि योजना' को मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने घोषणा की थी कि इस योजना के लिए जल्द ही पंजीकरण शुरू किया जाएगा। मौजूदा वक्त में सीएम रेखा गुप्ता विभिन्न व्यापारिक समुदायों के लोगों से भी मिल रही हैं और बजट 2025-25 के लिए सुझावों पर बातचीत कर रही हैं।

गौरतलब है कि सीएम रेखा गुप्ता ने शनिवार को किसानों से मुलाकात की थी और दिल्ली बजट 2025-26 के लिए सुझाव लिए थे। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि किसानों को नई दिल्ली सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। केंद्र और दिल्ली की डबल इंजन सरकार किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए जुटकर काम करेगी। हमने बजट के बारे में सलाह लेने के लिए दिल्ली के हर कोने से किसानों को बुलाया था। उन्होंने अपने सुझाव हमारे साथ साझा किए हैं। पिछले 15-20 वर्षों में दिल्ली के गांवों में बहुत कम विकास हुआ है, जिससे नई सरकार से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।