Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap leader manish sisodia indicate that door is open for congress for coming election

दिल्ली में AAP ने बंद नहीं किया है कांग्रेस के लिए दरवाजा! सिसोदिया के जवाब से क्या संकेत

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर फिर बहस छेड़ दी है। कहा कि इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी भी एक घटक है।

Subodh Kumar Mishra भाषा, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 09:31 PM
share Share

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर फिर बहस छेड़ दी है। पीटीआई मुख्यालय में पीटीआई-भाषा संपादकों के साथ संवाद के दौरान सिसोदिया ने कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इक्लूसिव एलायंस (इंडिया) ने हाल के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने से पहले ही रोक देने में बहुत बड़ी भूमिका निभायी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में अलग अवसर होते हैं। कहा कि इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी भी एक घटक है।

उन्होंने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन के प्रश्न पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद ही निर्णय किया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि चुनाव के आसपास गठबंधन के बारे में चर्चा होती है लेकिन अरविंद केजरीवाल अब भी जेल में हैं। मैं मानता हूं कि वह शीघ्र बाहर आएंगे और शायद ये प्रश्न फिर पूछे जाएंगे, तब उनका उत्तर दिया जाएगा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रह चुके सिसोदिया ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के साथ आप के गठजोड़ की संभावना पर भी केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर चर्चा की जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किए जाने के बाद से जेल में हैं।

पिछले हफ्ते जेल से बाहर आए सिसोदिया ने कहा, ‘‘दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए माहौल बहुत सकारात्मक है। हालांकि मैं नहीं कहता हूं कि चुनाव की राह आसान होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर चुनाव अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आता है। दिल्ली विधानसभा की भी अपनी चुनौतियां होंगी और हम उनका जवाब देंगे।’’

आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद लंबे समय तक जेल में रहे सिसोदिया ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) का व्यापक रूप से दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों को इसके विरूद्ध एकजुट हो जाना चाहिए।

आप में केजरीवाल के बाद सबसे प्रभावशाली नेता समझे जाने वाले सिसोदिया ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ अरविंद केजरीवाल की बात नहीं कर रहा हूं। राहुल गांधी भविष्य में जेल जा सकते हैं। यहां तक ​​कि मल्लिकार्जुन खरगे जी, सोनिया गांधी जी भी जा सकती हैं। हेमंत सोरेन जेल गए और शरद पवार की पार्टी टूट गई।’’उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी न केवल खुद को बचाना है, बल्कि लोकतंत्र को भी बचाना है और लोगों को यह बताना है कि पीएमएलए (धन शोधन रोकथाम अधिनियम) का किस हद तक दुरुपयोग हो रहा है।

गिरफ्तारी से पूर्व दिल्ली सरकार में 18 विभागों का प्रभार संभाल रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मंत्रिमंडलीय कामों पर लौटने की कोई जल्दबाजी नहीं है। जब सिसोदिया से पूछा गया कि क्या वह मंत्री के रूप में सरकार में वापस शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह बात मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं जब वह बाहर आएंगे।’’ 

अगला लेखऐप पर पढ़ें