Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP founding member Shazia Ilmi gave the reason for Kejriwals resignation and said he is doing political theatrics

आप की संस्थापक सदस्य ने बताई इस्तीफा की वजह; बोलीं- 'केजरीवाल कर रहे नाटकबाजी'

आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्य ने केजरीवाल के इस्तीफा देने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि केजरीवाल नाटकबाजी कर रहे हैं। जानिए किस नेता ने इतना बड़ा बयान दिया…

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 01:32 PM
share Share

आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्य रह चुकीं एक महिला नेता का केजरीवाल के इस्तीफा को लेकर बयान आया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की घोषणा को राजनीतिक नाटकबाजी बताते हुए कहा कि वो सिम्पैथी कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं,क्योंकि वो लंबे समय के लिए जेल में जाने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफा के पीछे की वजह भी बताई। आइए जानते हैं कि ये महिला नेता कौन है और किस पार्टी के साथ राजनीतिक पारी को पूरा कर रही हैं।

किस संस्थापक सदस्य ने लगाया आरोप

आम आदमी की संस्थापक सदस्य रह चुकीं शाजिया इल्मी ने कहा कि उन्हें एक बार फिर आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्य होने पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है जिसके मुख्यमंत्री राजनीतिक नाटकबाजी कर रहे हैं। फिलहाल शाजिया बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। शाजिया ने कहा कि सबको पता है कि इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। इसके लिए केजरीवाल और उनके मंत्रियों को जेल में भी जाना पड़ा था। 200 गवाहों के साथ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है।

अब इस्तीफा देने की बताई वजह

शाजिया ने केजरीवाल के इस्तीफा देने की घोषणा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पांच महीना पहले इस्तीफा दे सकते थे, लेकिन उन्होंने दिल्ली के चुनाव नजदीक आने पर ऐसा करने का फैसला लिया। उन्हें मालूम है कि वो अभी फाइलों पर दस्तखत नहीं कर सकते, सीएम हाउस नहीं जा सकते और अपने कर्तव्यों का पालन भी नहीं कर सकते। इसलिए अभी इस्तीफा क्यों? शाजिया ने कहा कि उनकी नजरें चुनाव पर टिकी हुई हैं।

केजरीवाल की नाटकबाजी और सिम्पैथी कार्ड

शाजिया ने कहा कि केजरीवाल जानते हैं कि वो लंबे समय तक कानून से बच नहीं सकते हैं। उनके ऊपर मुकदमा चल रहा है और वो इसकी हकीकत जानते हैं। इसलिए वो बहुत जल्दबाजी मे हैं, क्योंकि उन्हें मालुम है कि सबूत सामने आने पर उन्हें जेल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को डर है कि अदालत के पास शराब घोटाला मामले में उनके खिलाफ सुबूत हैं। यह एक राजनीतिक नाटकबाजी है। वे सिम्पैथी कार्ड खेल रहे हैं। वो जनता पर निर्णय छोड़ रहे हैं, लेकिन सब जानते हैं कि भ्रष्टाचार के मुद्दों का फैसला अदालत करती है लोग नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें