इनकी नियत साफ नहीं;ईद पर दिल्ली में उठा पावर कट का मुद्दा,बीजेपी पर बरसी AAP
- दिल्ली में ईद के मौके पर आम आदमी पार्टी ने रेखा सरकार को शहर में लागातार हो रहे पावर कट के बहाने घेरा। दिल्ली विधानसभा की नेता विपक्ष आतिशी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की नियत साफ नहीं है।

दिल्ली में ईद के मौके पर आम आदमी पार्टी ने रेखा सरकार को शहर में लागातार हो रहे पावर कट के बहाने घेरा। दिल्ली विधानसभा की नेता विपक्ष आतिशी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की नियत साफ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को सरकार चलाना नहीं आता। उन्होंने कहा कि अभी तो गर्मी शुरू भी नहीं हुई और अभी से ये हाल हैं। उन्होंने पूछा कि दिल्ली में BJP सरकार बनते ही कैसे पॉवर कट लगने लगे?
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह दिखा दिया था कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ सकती है,क्योंकि हमारी नियत साफ थी,लेकिन BJP की सरकार बनते ही ऐसा क्या हो गया कि यहां बिजली की कटौती होना शुरू हो गई। सच्चाई यह है कि BJP सरकार की नियत ही साफ नहीं है। यह दर्शाता है कि भाजपा को सरकार चलाना नहीं आता है।
आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई एक्स पोस्ट का भी जिक्र किया, जिसमें दावा किया गया कि कई इलाकों में 6-7 घंटे या उससे ज्यादा पावर कट हो रहे हैं। उन्होंने अपनी पिछली सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि AAP सरकार के दौरान दिल्ली की बिजली व्यवस्था शानदार रही और यह बात खुद बीजेपी की केंद्र सरकार ने मानी थी। लेकिन BJP की सरकार बनते ही आख़िर बिजली क्यों कटने लगी? क्योंकि बीजेपी के पास सरकार चलाने की नियत और योग्यता ही नहीं है। बीजेपी सरकार के मंत्री अधिकारियों के साथ बैठकर काम को लेकर नहीं बल्कि पैसे कमाने के तरीके को लेकर चर्चा करते हैं।
कालकाजी विधायक आतिशी ने हमला जारी रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान दिल्ली वाले इन्वर्टर और जनरेटर भूल गए थे,लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही दिल्ली में लंबे-लंबे पॉवर कट लग रहे हैं। दिल्ली का कोई भी इलाका ऐसा नहीं बचा है,जहां लंबे-लंबे पॉवर कट ना लग रहे हों। साल 2014 से पहले दिल्ली में लंबे पॉवर कट लगा करते थे, लेकिन 2015 में केजरीवाल जी की सरकार बनते ही सब बदल गया। केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया था कि दिल्ली में दिन के 24 घंटे बिजली आती है।