Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aam adami party blame delhi govt for rename of arvind kejriwal govt schemes

सिर्फ नाम बदलने की राजनीति से काम नहीं चलेगा; AAP नेता ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली की भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल सरकार में किए गए कामों का नाम बदल कर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। भाजपा को नाम बदलने की राजनीति से आगे काम करना पड़ेगा। नाम बदलने की राजनीति से पांच साल काम नहीं चला पाएगी।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ नाम बदलने की राजनीति से काम नहीं चलेगा; AAP नेता ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली की भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल सरकार में किए गए कामों का नाम बदल कर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। भाजपा को नाम बदलने की राजनीति से आगे काम करना पड़ेगा। नाम बदलने की राजनीति से पांच साल काम नहीं चला पाएगी।

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है वह अरविंद केजरीवाल की सरकार में किए गए कामों का नाम बदल कर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि मोहल्ला बसों को आप की सरकार ने ही लाया। अभी तक भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल सरकार के काम को ही आगे बढ़ा रही है।

भारद्वाज ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदल कर आरोग्य मंदिर कर दिया। मोहल्ला बसों का नाम बदल कर देवी कर दिया। भाजपा को नाम बदलने की राजनीति से आगे काम करना पड़ेगा। दिल्ली में नाम बदलने की राजनीति से भाजपा पांच साल काम नहीं चला पाएगी। अभी तक तो अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा किए गए काम हैं, जो चल रहे हैं, लेकिन भाजपा की सरकार आगे क्या करेगी। यह देखने वाली बात होगी।

भारद्वाज ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री अभी तक पंडित जवाहर लाल नेहरू को कोस रहे हैं, वैसे ही अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी अरविंद केजरीवाल को कोसते-कोसते पांच साल निकाल देंगी। अरविंद केजरीवाल और रेखा गुप्ता में यही फर्क है। अरविंद केजरीवाल ने कभी भी शीला दीक्षित को नहीं कोसा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो हुआ, वो हुआ, बाकी हम करेंगे।

आप नेता ने कहा कहमें तो पहले दिन से ही मालूम है कि भाजपा को कोई काम करना ही नहीं है। इनके पास सिर्फ यही है कि झूठे मुकदमें करते रहो, पुरानी स्कीमों के नाम बदलते रहो और काम के नाम पर रोते-पिटते रहो। लेकिन, अब बहाना नहीं चलेगा क्योंकि सरकार के चारों इंजन भाजपा के पास है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें