Hindi Newsएनसीआर न्यूज़A businessman committed suicide in Noida a 23 year old youth also hanged himself bodies found hanging from the fan

नोएडा में कारोबारी ने की खुदकुशी, 23 वर्षीय युवक ने भी लगाई फांसी; पंखे से लटकती मिली लाशें

नोएडा में दो लोगों के खुदकुशी करने की घटना सामने आई। एक व्यापारी ने जान दी तो वहीं एक युवक ने आत्महत्या कर ली। दोनों की लाशें पंखे से लटकती मिलीं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 24 Oct 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा में कारोबारी समेत दो लोगों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना थाना फेज-वन क्षेत्र की है। इलाके में अलग-अलग जगह पर रहने वाले एक कारोबारी समेत दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते सुसाइड कर ली। आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

फैक्ट्री में पंखे से लटकती मिली लाश

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-सात स्थित एक फैक्ट्री में अपना कारोबार करने वाले 55 वर्षीय डालचंद यादव मूल निवासी जिला बरेली ने अपनी फैक्ट्री में सुसाइड कर लिया। जब वे फैक्ट्री से घर नहीं लौटे तो घरवालों ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया तो खोजते हुए फैक्ट्री पहुंचे तो वहां की हालत देखकर सन्न रह गए। परिजनों ने फैक्ट्री में डालचंद को पंखे से लटका हुआ पाया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को उनके द्वारा आत्महत्या करने की खबर दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने हवाले किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

व्यापार में हो रहे घाटे के चलते लगाई फांसी

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि डालचंद कारों के रेडिएटर के फैन बनाते थे। इसके लिए उन्होंने सेक्टर-सात में एक फैक्ट्री के अंदर किराए पर जगह ले रखी थी। जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि उन्हें कुछ दिनों से व्यापार में लगातार घाटा हो रहा था। इस कारण वे लगातार मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे थे। रोज-रोज के दवाब से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने आत्महत्या करने का विकल्प चुनैा और फैक्ट्री में ही पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।

23 वर्षीय प्रेम ने पंखे ले लटककर दी जान

एक अन्य मामले में 23 वर्षीय प्रेम नामक युवक ने हरौला गांव में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में भी तहकीकात कर रही है, जल्द ही आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आने की संभावना जताई गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें