Hindi Newsएनसीआर न्यूज़7 girls caught, 5 people arrested in prostitution rackets running on from hotel to rented flats in Ghaziabad

गाजियाबाद में होटल से फ्लैट तक चल रहा देह व्यापार; 7 लड़कियां पकड़ींं, 5 लोग गिरफ्तार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में देह व्यापार के रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां होटल से लेकर किराये के फ्लैटों तक धड़ल्ले से सेक्स रैकेट बेखौफ चल रहे हैं। ऐसे ही दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 7 लड़कियों को भी रेस्क्यू किया गया है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 12 Nov 2024 10:16 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में देह व्यापार के रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां होटल से लेकर किराये के फ्लैटों तक धड़ल्ले से सेक्स रैकेट बेखौफ चल रहे हैं। ऐसे ही दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 7 लड़कियों को भी रेस्क्यू किया गया है।

पहले मामले में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में किराये के फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने खुलासा किया है। मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन युवतियों का रेस्क्यू किया। गिरोह का सरगना फरार हो गया। मौके से चार मोबाइल, कुछ कागजात और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।

वसुंधरा सेक्टर-एक स्थित फ्लैट में देह व्यापार की स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को मिली शिकायत के आधार पर सोमवार सुबह पुलिस टीम के साथ उन्होंने छापा मारा। मौके पर दो लड़कियां और युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।

पुलिस ने रोहित कुमार निवासी लाजपतनगर, प्रिंस भारती निवासी प्रादगढ़ी और राजेंद्र निवासी वसुंधरा सेक्टर-नौ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दिल्ली की रहने वाली तीनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। आरोपी रोहित ने बताया कि फ्लैट गिरोह के संचालक रविंद्र कुमार निवासी पसोंडा ने किराये पर लिया था। फ्लैट का मालिक कौन है और उसने कितने रुपये में किराये पर फ्लैट लिया था, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। रोहित यहां का मैनेजर है, बाकी दोनों ग्राहक हैं।

ग्राहकों को मोबाइल पर भेजते थे लड़कियों के फोटो

पुलिस के अनुसार, आरोपी ग्राहकों को मोबाइल पर युवतियों की फोटो भेजते थे और बातचीत होने के बाद उन्हें यहां बुलाया जाता था। देह व्यापार के लिए दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों से युवतियों को बुलाया जाता था।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लड़कियों ने बताया कि नौकरी देने का झांसा देकर उनकी फोटो और वीडियो खींचकर ब्लैकमेल किया गया। इसके बाद उनसे गंदा काम कराया जाता था। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी।

एक से तीन हजार रुपये वसूला जाता था शुल्क : पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ग्राहकों से एक हजार से तीन हजार रुपये वसूले जाते थे।

होटल में अनैतिक कार्य का पर्दाफाश

वहीं, मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव अबूपुर स्थित एक होटल पर पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार युवतियों को रेस्क्यू कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने होटल मैनेजर सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि गांव अबूपुर स्थित होटल में देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद सोमवार को गांव खिदौड़ा निवासी कार्तिक चौधरी के होटल पर छापेमारी की गई। पुलिस ने चार युवतियों और दो युवकों को हिरासत में ले लिया। होटल मैनेजर शिवम निवासी खिदौड़ा और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि, अभी दो दिन पहले ही पुलिस ने गाजियाबाद के तुलसी निकेतन में भी एसीपी ऑफिस के पास किराये के फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का भड़ाफोड़ करते हुए संचालिका को गिरफ्तार किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें