Hindi Newsएनसीआर न्यूज़60 thousand people of dasna will benefit in ghaziabad worries to be solved

गाजियाबाद के डासना में रहने वाले लोगों की बड़ी चिंता दूर, काम ने पकड़ी रफ्तार; 60 हजार को फायदा

गाजियाबाद के डासना नगर पंचायत में करीब एक साल पहले शुरू हुए पेयजल योजना के कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। दोनों टंकियों के निर्माण में बाधा बन रही जमीन की अड़चन दूर हो गई है। जल निगम का दावा है कि अगले एक साल में योजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। आयुष गंगवारSun, 16 Feb 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद के डासना में रहने वाले लोगों की बड़ी चिंता दूर, काम ने पकड़ी रफ्तार; 60 हजार को फायदा

गाजियाबाद के डासना नगर पंचायत में करीब एक साल पहले शुरू हुए पेयजल योजना के कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। दोनों टंकियों के निर्माण में बाधा बन रही जमीन की अड़चन दूर हो गई है। जल निगम का दावा है कि अगले एक साल में योजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे डासना के 60 हजार लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सकेगी।

डासना नगर पंचायत क्षेत्र में अभी एक टंकी लगी है, जिससे नगर पंचायत क्षेत्र के एक चौथाई घरों में ही पेयजल की आपूर्ति हो पाती है। यह लाइन भी जगह-जगह से जर्जर हो चुकी है, जिस कारण गंदा पानी व कम पानी आने की शिकायत रहती है। इसीलिए जल निगम ने पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का सर्वे कर अमृत 2.0 योजना के तहत यहां पेयजल मुहैय्या कराने का प्रस्ताव भेजा था। केंद्र की मुहर लगने के बाद 26.28 करोड़ रुपये की योजना का कार्य पिछले साल मार्च में शुरू हो गया था। कार्य 15 माह में पूरा होना था, लेकिन तीन चौथाई समय बीतने पर 25 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। टंकी के लिए दी गई जमीन का विवाद हो गया था।

सभी घरों में पानी के लिए कनेक्शन दिया जाएगा

जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में डासना नगर पंचायत क्षेत्र के सभी घरों को पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 9,234 मकानों को पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा। पेयजल की आपूर्ति शुरू होने पर 60 हजार से अधिक की आबादी को योजना का लाभ मिलेगा। अभी तक 13 किलोमीटर के दायरे में पेयजल लाइन डालने का काम पूरा हुआ है। साथ ही एक टंकी का निर्माण भी चालू है। दूसरी टंकी का कार्य भी बीते दिनों शुरू हो गया है।

यह था विवाद

इस परियोजना में तीन ओवरहेड टैंक बनाने के साथ 40 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। एक टैंक पहले से नगर पंचायत कार्यालय में बना है। दो के लिए पहले जो जगह उपलब्ध कराई गई थी, उनमें से एक की जमीन कब्रिस्तान की निकली, जबकि दूसरी टंकी की जमीन को जीडीए ने अपना बताया था। दोनों के लिए वैकल्पिक जगह खोजने में करीब छह माह का वक्त लगा। इसीलिए परियोजना में करीब नौ से 10 माह की देरी हो सकती है।

जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय कुमार ने कहा, 'डासना की पेयजल योजना की सभी अड़चनें दूर हो चुकी हैं। योजना पूरी करने के लिए तेज गति से निर्माण कार्य चल रहा है। कोशिश है कि इसी साल लोगों को पेयजल की आपूर्ति मुहैया कराई जा सके।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें