NCR के इस शहर में कैंसर मरीजों के लिए जनवरी से बनेगा 500 बेड का नया सेंटर, क्या-क्या होंगी सुविधाएं
कैंसर रोगियों के लिए राहत की खबर है। फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में कैंसर रोगियों के लिए जनवरी से एक नया सेंटर बनेगा। 500 बेड के इस अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए रहने-खाने के साथ ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। अस्पताल परिसर में कैंसर रोगियों के लिए नया सेंटर जनवरी से बनेगा। 500 बेड के इस अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए रहने-खाने के साथ ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
एनआईटी 3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फरीदाबाद समेत, दिल्ली, गुरुग्राम, पलवल, होडल, हथीन के अलावा उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के ईएसआई लाभार्थी कैंसर के इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल में नेफ्रोलाजी, ऑन्कोलॉजी और कार्डियोलाजी विभाग की सुविधा के साथ डायलिसिस, किडनी ट्रांसप्लांट और कार्निया ट्रांसप्लांट की सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
ईएसआईसी की योजना के अनुसार, नए भवन में एडवांस कैंसर सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें जिंदगी के अंतिम दिनों में कैंसर मरीजों के लिए रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मानसिक रूप से टूट चुके मरीजों को जीने की मनोवैज्ञानिक तरीके से सबल बनाया जाएगा। मरीज के साथ उनके तिमारदारों का प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा हौसला बढ़ाया जाएगा।
अस्पताल में अभी चार ओपीडी चल रही
कैंसर ओपीडी में अस्पताल में अभी चार ओपीडी चल रही हैं। इनमें रोजाना करीब 140 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। जिनमें करीब 90 मरीज रोजाना भर्ती रहते हैं। वहीं 35 से 40 मरीजों की कीमोथेरपी होती है। मरीजों का दबाव अधिक होने के कारण अभी इलाज के बाद मरीजों को घर भेज दिया जाता है। इनमें कई गंभीर हालत वाले मरीज भी शामिल होते हैं। खतरनाक बीमारी होने के कारण मरीज के साथ परिवार के सदस्य भी इलाज के दौरान मानसिक समस्या से गुजरते हैं। इलाज के दौरान नौकरी छूटने के साथ ही उन्हें कई तरह की तकलीफें झेलनी पड़ती है। दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज के साथ अस्पताल में ही घर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है। इससे मानसिक रूप से टूट चुके मरीजों को जीने की मनोवैज्ञानिक तरीके से सबल बनाया जाएगा।
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय राय ने कहा, ''कैंसर की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अंतिम में दिनों में घर जैसी सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। ऐसे मरीजों के लिए नए बनने वाले अस्पताल में अलग से एडवांस कैंसर सेंटर बनाया जाएगा।''