Hindi Newsएनसीआर न्यूज़4 year old eat ladoo from fridge step mother made him sit on hot frying pan in ghaziabad

फ्रिज से निकालकर खाया लड्डू, मां ने 4 साल के बच्चे को गर्म तवे पर बिठाया; नानी ने भी दिया साथ

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली सौतेली मां ने चार साल के मासूम को गर्म तवे पर बैठा दिया, जिससे उसके दोनों कुल्हे बुरी तरह जल गए। फ्रिज से लड्डू लेकर खाने पर की इस क्रूरतापूर्ण हरकत में आरोपी का साथ उसकी मां ने भी दिया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादFri, 7 Feb 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
फ्रिज से निकालकर खाया लड्डू, मां ने 4 साल के बच्चे को गर्म तवे पर बिठाया; नानी ने भी दिया साथ

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली सौतेली मां ने चार साल के मासूम को गर्म तवे पर बैठा दिया, जिससे उसके दोनों कुल्हे बुरी तरह जल गए। फ्रिज से लड्डू लेकर खाने पर की इस क्रूरतापूर्ण हरकत में आरोपी का साथ उसकी मां ने भी दिया। बच्चे को धमकी दी कि यदि उसने पापा को बताया को उसके पापा को पुलिस पकड़कर ले जाएगी। पांच दिन बाद घटना पता चलने पर पिता ने पुलिस ने शिकायत की। पुलिस आरोपी महिला और उसकी मां से पूछताछ कर रही है।

नागपुर के मूलनिवासी राजेश लगभग 20 साल से शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ दिलशाद एक्सटेंशन में रहते हैं। राजेश दिल्ली स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में टेलर हैं। पत्नी से दो साल पहले तलाक होने के बाद उन्होंने चार साल के बेटे गीतांशु की परवरिश के कारण क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला से दूसरी शादी कर ली थी। 30 जनवरी को दूसरी पत्नी सौतेले बेटे और बेटी को लेकर पास में स्थित अपने मायके में चली गई। यहां उनके चार साल के मासूम बेटे गीतांशु ने फ्रिज में रखा लड्डू निकालकर खा लिया। इससे खफा हो उसकी पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर गीतांशु को गर्म तवे पर बैठा दिया। इससे उसके दोनों कूल्हे बुरी तरह जल गए।

पांच फरवरी की रात बेटे के कपड़े बदलने के दौरान उनकी नजर गई तो बेटे ने आपबीती बताई। उन्होंने तुरंत शालीमार गार्डन थाने पहुंचकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने अगले दिन आने को कहा। गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे वह फिर से थाने पहुंचे और दूसरी पत्नी व उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

फ्रिज से लड्डू निकालकर खाने पर वारदात की

बच्चे के फ्रिज से लड्डू लेकर खाने पर आरोपी ने वारदात की। गरम तवे से जलने के बाद सौतेली मां ने मासूम के दिल में इतना खौफ भर दिया कि वह अपने साथ हुए जुल्म को पिता को नहीं बता पाया। इस दौरान पांच दिन तक वह असहनीय पीड़ा से तड़पता रहा। बच्चे को जलाने के बाद आरोपी ने इस पर कोई दवा भी नहीं लगाई थी। बुधवार को पता चलने के बाद पिता ने बच्चे को उपचार दिलाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें