Hindi Newsएनसीआर न्यूज़4 months of employment to bus marshals who lost their jobs responsibility to fight pollution AAP government announcement

बस मार्सलों को 4 महीने का रोजगार और क्रेडिट के लिए तकरार; AAP-BJP के अलग-अलग दावे

दिल्ली के बस मार्शलों की नौकरी जाने के बाद उन्हें 4 महीने का रोजगार देने की बात सामने आई है। इसमें क्रेडिट के लिए तकरार भी दिखी। आप और बीजेपी के द्वारा अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 01:33 PM
share Share

दिवाली से पहले दिल्ली की आप सरकार बस मार्शलों के लिए राहत की खबर लेकर आई। नौकरी गंवा चुके बस मार्शलों के लिए दिल्ली सरकार चार महीनों का रोजगार लेकर आई है। कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में बस मार्शलों को तैनात करेगी। इससे उन्हें चार महीनों का रोजगार मिलेगा। वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा शुरू किया गया बताया है। जिसका उन्होंने स्वागत किया है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने एलजी की पहल का किया स्वागत

वहीं इस मामले में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा सिविल डिफेंस वालंटियरस को प्रदूषण रोधी उपाय करने की ड्यूटी पर लगाने का दिल्ली भाजपा स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल का वालेंटियरस को यह दीवाली का तोहफा है और बीजेपी इसका स्वागत करती है।

एलजी सचिवालय द्वारा जारी बयान

एलजी सचिवालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पिछले साल अक्टूबर में बर्खास्त किए गए तत्कालीन नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (सीडीवी) को बड़ी राहत देते हुए, डीडीएमए के अध्यक्ष के रूप में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए उनकी तैनाती का निर्देश दिया है। इनके काम का समय 1 नवंबर, 2024 से शुरू होने वाला है। दिल्ली के लेफ्टीनेंट गर्वनर दिल्ली डिजास्टर मेनेजमेंट अथॉरिटी के भी सदस्य हैं। उन्होंने ही दिल्ली सरकार को ऐसा करने की सलाह दी थी।

राज निवास के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री से चार महीने की रोजगार अवधि के बाद उनके भविष्य के नियोजन के लिए उचित प्रक्रिया के आधार पर एक ठोस योजना बनाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के नियमित रोजगार के लिए दिल्ली सरकार द्वारा तैयार की जाने वाली इस योजना में उनकी तैनाती, बजटीय प्रावधान, वित्तीय मंजूरी, पद सृजन और आरक्षण मानदंडों का विवरण शामिल होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें