Hindi Newsएनसीआर न्यूज़4 members of Band Baja Baraat gang arrested in Delhi this is how they used to steal valuables in weddings

दिल्ली में ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग के 4 मेंबर अरेस्ट, शादियों में ऐसे चुराते थे कीमती सामान

ये लोग दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में शादियों के मौसम में सक्रिय हो जाता है। गिरोह के सदस्य, जो ज्यादातर मध्य प्रदेश के राजगढ़ से आते हैं, पॉश इलाकों में शादियों में कीमती सामान चुराते हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआईThu, 21 Nov 2024 09:03 PM
share Share

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग शादियों में चोरी करने के लिए कुख्यात थे। इन लोगों का एक कुख्यात गैंग भी है, इसका नाम बैंड बाजा बारात गैंग है। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम हैं, राज कुमार उर्फ ​​राजू, सुमित, मोहित और करण। पुलिस ने इन लोगों को बुधवार को घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया, जब वे एक शादी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय भाटिया के अनुसार, चोर कुख्यात 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के हैं। ये लोग दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में शादियों के मौसम में सक्रिय हो जाता है। गिरोह के सदस्य, जो ज्यादातर मध्य प्रदेश के राजगढ़ से आते हैं, पॉश इलाकों में शादियों में पहुँचने के लिए बच्चों या महिलाओं का इस्तेमाल करते थे और बैग या कोई कीमती सामान लेकर भाग जाते थे।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए चारों लोग राजगढ़ के कड़िया गांव के रहने वाले हैं। यह क्षेत्र भारत भर में विवाह समारोहों में चोरी करने वाले संगठित अपराध गिरोहों को युवा रंगरूटों की आपूर्ति करने के लिए कुख्यात है। उन्होंने कहा कि शादी-समारोहों में घुलने-मिलने के लिए प्रशिक्षित ये युवा रंगरूट, बिना किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किए अपराध करते हैं। इस प्रथा को एक सामाजिक अनुबंध के रूप में देखा जाता है, जिसके तहत अपराधी शादियों में चोरी के लिए गरीब परिवारों का शोषण करते हैं, आमतौर पर अमीर लोगों को निशाना बनाते हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ज्यादातर शादियों में आभूषण या नकदी वाले बैग की तलाश करते थे। 12 नवंबर को सुमित और करण ने बाहरी दिल्ली के अलीपुर में दो शादियों से नकदी और कीमती सामान चुराया। 17 नवंबर को उन्होंने छतरपुर इलाके के मैदान गढ़ी में एक फार्महाउस में एक और शादी से नकदी और कीमती सामान से भरा बैग चुराया। जब दोनों शादी स्थल में दाखिल हुए, तो राज कुमार और मोहित एक निजी टैक्सी में बाहर इंतजार कर रहे थे और मोबाइल फोन के जरिए उनसे संपर्क कर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें