दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में तैनात होंगे 232 नए मेडिकल ऑफिसर, गर्वनर ने नियुक्ति की दी मंजूरी
दिल्ली के गर्वनर वी के सक्सेना ने शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों में 232 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) की नियुक्ति करने को मंजूरी दे दी है।
दिल्ली के गर्वनर वी के सक्सेना ने शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों में 232 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) की नियुक्ति करने को मंजूरी दे दी है। राज निवास के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। राज निवास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारा ग्रुप 'ए' अधिकारियों के रूप में नियुक्त ये डॉक्टर हेल्थकेयर सिस्टम में लंबे समय से चली आ रही रिक्तियों को पूरा करेंगे।
कहां तैनात किए जाएंगे ये अधिकारी
गर्वनर ने 232 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इन्हें लोक नायक, राजा हरीश चंद्र, लाल बहादुर शास्त्री और दीन दयाल उपाध्याय जैसे अस्पतालों के साथ-साथ मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों के कार्यालयों में तैनात किया जाएगा।
स्थाई डॉक्टरों की तैनाती में मिलेगी मदद
बयान में बताया गया कि उम्मीद है कि इन नियुक्तियों से पिछले कई सालों से स्थायई डॉक्टरों की नियुक्ति में हो रही अत्यधिक देरी से उत्पन्न स्थिति में राहत मिलेगी। क्योंकि आप सरकार अस्थायी तौर पर कॉन्ट्रैक्ट के जरिए होने वाली नियुक्तियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।