Hindi Newsएनसीआर न्यूज़200 hectares Land will be acquired for Noida Airport Extension in Jewar

जेवर एयरपोर्ट के विस्तार पर विचार, 1200 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव होगा तैयार

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 12 सौ हेक्टेयर जमीन का और अधिग्रहण किया जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) जल्द जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को भेजेगा।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाSun, 20 Oct 2024 07:43 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 12 सौ हेक्टेयर जमीन का और अधिग्रहण किया जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) जल्द जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को भेजेगा। शासन से एविएशन हब का क्षेत्रफल बढ़ाने की स्वीकृति मिल चुकी है।

नोएडा एयरपोर्ट को छह रनवे के साथ देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाने के लिए और अधिक जमीन की जरूरत पड़ रही है। इसके साथ ही और कई बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारना है। इसे देखते हुए मास्टर प्लान-2041 में एविएशन हब का दायरा बढ़ाया गया है।

नोएडा एयरपोर्ट के लिए यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में पांच हजार हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई थी। दो रनवे के साथ नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। दूसरे चरण में एविएशन इंडस्ट्री एवं एयरक्राफ्ट की मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहालिंग (एमआरओ केंद्र) के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है।

जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा

प्राधिकरण के मुताबिक, शेष 2084 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए करीब दो हजार हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक, एविएशन हब के लिए चौथे चरण में भी 1200 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि नोएडा एयरपोर्ट पर छह रनवे के लिए और जमीन की जरूरत थी, इसलिए मास्टर प्लान में एविएशन हब का क्षेत्र बढ़ाकर 6286 हेक्टेयर किया गया है। इसे शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही इस जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें