Hindi Newsएनसीआर न्यूज़20 year old noida girl arrested at igi airport with 11 crore drugs

बैंकॉक से पहुंची IGI, नोएडा की लड़की 11 करोड़ ड्रग्स के सात गिरफ्तार; किसमें छुपाया था 'नशा'

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर नोएडा की एक 20 साल की युवती को गिरफ्तार किया गया है। लड़की के पास से 11 करोड़ रुपए के ड्रग्स मिले हैं। लड़की बैंकॉक से वापस आ रही थी।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईMon, 24 Feb 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
बैंकॉक से पहुंची IGI, नोएडा की लड़की 11 करोड़ ड्रग्स के सात गिरफ्तार; किसमें छुपाया था 'नशा'

दिल्ली के इंदिरा गांधीई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर नोएडा की एक 20 साल की युवती को गिरफ्तार किया गया है। लड़की के पास से 11 करोड़ रुपए के ड्रग्स मिले हैं। लड़की बैंकॉक से वापस आ रही थी। कस्टम विभाग ने बताया कि महिला को कुकीज और चावल के पैकेटों के अंदर छिपाकर 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कस्टम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को 21 फरवरी को बैंकॉक से वापस आने पर रोका गया था।

कस्टम विभाग ने एक बयान में कहा, 'काले ट्रॉली बैग की जांच के दौरान, हरे रंग के मादक पदार्थ युक्त आठ कुकीज और चावल के पैकेट बरामद किए गए, जिसके गांजा या मारिजुआना होने का शक है, जिसका कुल वजन 11,284 ग्राम है। जब्त सामग्री पर किए गए डायग्नोस्टिक टेस्ट से प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई कि यह गांजा या मारिजुआना है। जब्त पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 11.28 करोड़ रुपये है।' कस्टम अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली महिला यात्री को गिरफ्तार करके मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया है।

इससे पहले बैंकॉक से आईजीआई पर पहुंचे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 6.08 करोड़ रुपये का हीरा जड़ित सोने का हार बरामद किया। कस्टम अधिकारियों ने 12 फरवरी को बैंकॉक से यहां पहुंचे एक भारतीय यात्री के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया। दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सामान की विस्तृत जांच और यात्री की तलाशी लेने के बाद 40 ग्राम वजन का हार बरामद हुआ, जिसकी कीमत 6,08,97,329 रुपये (6.08 करोड़ रुपये) है।

विभाग ने कहा कि बरामद हार सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है तथा व्यक्ति को अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य घटना में, सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को बैंकॉक से दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे तीन यात्रियों के पास से बड़ी संख्या में दुर्लभ वन्यजीव बरामद किए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें