Hindi Newsएनसीआर न्यूज़10th class students attacked in delhi karawal nagar after board exams police register fir

बोर्ड एग्जाम देकर घर जा रहे थे, करावल नगर में 10वीं के छात्रों पर हमला; अज्ञात लोगों पर FIR

दिल्ली के करावल नगर इलाके में गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने छात्रों के एक समूह पर हमला कर दिया। ये सभी छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद स्कूल से घर लौट रहे थे।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पीटीआईSat, 22 Feb 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड एग्जाम देकर घर जा रहे थे, करावल नगर में 10वीं के छात्रों पर हमला; अज्ञात लोगों पर FIR

दिल्ली के करावल नगर इलाके में गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने छात्रों के एक समूह पर हमला कर दिया। ये सभी छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद स्कूल से घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे करावल नगर पुलिस स्टेशन में छात्रों के बीच झगड़े को लेकर एक पीसीआर कॉल मिली थी।

अधिकारी ने बताया कि 17 साल के एक लड़के ने पुलिस को बताया कि तुकमीरपुर में गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के उसके और उसके दो क्लासमेट पर परीक्षा केंद्र के पीछे कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। सभी घायल छात्रों को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मेडिकल हेल्प दी गई और बाद में छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

वहीं दूसरे मामले में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के श्री राम कॉलोनी में नगर निगम स्कूल के एक टीचर पर पहली कक्षा के छात्र की पिटाई करने का आरोप लगा है, जिसके कारण उसके कान में अंदरूनी ब्लीडिंग (रक्तस्राव) हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उनके अनुसार, यह घटना 17 फरवरी को हुई थी, लेकिन एक दिन बाद पीसीआर कॉल किए जाने के बाद मामला सामने आया।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि छात्र को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उसके कान में अंदरूनी रक्तस्राव हुआ था। हालांकि, कोई बाहरी चोट नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि छात्रा की मां ने अपने पति के बिहार चले जाने का हवाला देते हुए बयान देने से मना कर दिया। पुलिस ने 18 फरवरी से मामले को लंबित रखा था। लेकिन कानूनी जांच के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा और किशोर न्याय अधिनियम के तहत अपराध पाया गया। बयान में कहा गया कि शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें