Hindi Newsदेश न्यूज़Yogi is the biggest Bhogi Mamata lashes out at UP CM in a meeting with Imams

योगी सबसे बड़ा 'भोगी' है; इमामों के सम्मेलन में UP के मुख्यमंत्री पर भड़कीं ममता बनर्जी

  • ममता बनर्जी के निशाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए। ममता ने यूपी से सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सबसे बड़ा 'भोगी' है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
योगी सबसे बड़ा 'भोगी' है; इमामों के सम्मेलन में UP के मुख्यमंत्री पर भड़कीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ ऐक्ट को लेकर इमामों के साथ एक बैठक के दौरान भाजपा नेताओं पर जमकर बोला। उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए। ममता ने यूपी से सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सबसे बड़ा 'भोगी' है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने वक्फ अधिनियम को लेकर उनके राज्य में हुई हिंसा पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया। योगी ने कहा था, "बंगाल जल रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को 'शांति का दूत' कहती हैं। लेकिन जो लोग केवल बल को समझते हैं, वे शब्दों को नहीं सुनेंगे।"

उन्होंने कहा, "धर्मनिरपेक्षता के नाम पर उन्होंने दंगाइयों को अशांति फैलाने की पूरी आजादी दे दी है। पूरा मुर्शिदाबाद पिछले एक हफ्ते से जल रहा है, फिर भी सरकार चुप है। इस तरह की अराजकता को नियंत्रित किया जाना चाहिए।"

ममता बनर्जी ने इस दौरान नए वक्फ बिल को अत्याचारी कानून करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील भी की। उन्होंने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करती हूं कि वे किसी भी 'अत्याचारी कानून' को अनुमति न दें और अपने गृह मंत्री पर नियंत्रण रखें।'' इमामों के साथ बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है।

भाजपा पर आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने रामनवमी के दौरान दंगे कराने की योजना बनाई, लेकिन विफल रही। मुर्शिदाबाद में हुए सांप्रदायिक दंगे पूर्व नियोजित थे मैं लोगों को विभाजित नहीं होने दूंगी, मैं एकता चाहती हूं। उन्होंने आगे कहा, ''मैंने ऐसी खबरें भी देखीं जिनमें मुर्शिदाबाद में अशांति फैलाने के पीछे सीमा पार से आए तत्वों का हाथ होने का दावा किया गया है; क्या सीमा की सुरक्षा करना बीएसएफ का काम नहीं है।''

ममता बनर्जी ने हिंसा के दौरान मारे गए तीन लोगों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की और राज्य के मुख्य सचिव को बीएसएफ की भूमिका की जांच शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएसएफ ने गोलीबारी की, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बनर्जी ने भाजपा से जुड़े बाहरी लोगों के राज्य में घुसने और हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा, "उन्होंने बाहर से भाजपा के गुंडों को आने और अराजकता पैदा करने की अनुमति क्यों दी? जवाबदेही तय होनी चाहिए। वे हिंदुओं और मुसलमानों को विभाजित करना और ध्रुवीकरण करना चाहते हैं। वे अपनी जुमला सरकार चाहते हैं। देश को विभाजित नहीं बल्कि सभी को एकजुट करिए।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें