Hindi Newsदेश न्यूज़Woman body recovered from Bengaluru lake father says accident boyfriend alleges honour killing

बेंगलुरु लेक में मिली लड़की की लाश; पिता ने कहा एक्सीडेंट, ब्वॉयफ्रेंड बता रहा ऑनर किलिंग

  • बेंगलुरु पुलिस ने बताया है कि गुरुवार को शहर के बाहरी इलाके से 21 साल की लड़की का शव एक झील से बरामद किया गया है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। इस बीच लड़की के पिता और बॉयफ्रेंड ने अलग-अलग दावे किए है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
बेंगलुरु लेक में मिली लड़की की लाश; पिता ने कहा एक्सीडेंट, ब्वॉयफ्रेंड बता रहा ऑनर किलिंग

बेंगलुरु में शहर के बाहरी इलाके से 21 साल की एक लड़की का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया है कि शव को रहस्यमय परिस्थितियों में एक झील से बरामद किया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी गई है। हालांकि लड़की के पिता और बॉयफ्रेंड के अलग-अलग दावों ने इस गुत्थी को और उलझा दिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने दावा किया है उसकी मौत एक्सीडेंट में हुई है वहीं उसके प्रेमी ने आरोप लगाया कि यह 'ऑनर किलिंग' का मामला है क्योंकि उसके पिता को उन दोनों के रिश्ते से आपत्ति थी।

पीड़िता की पहचान होसुर की रहने वाले आर सहाना के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता राममूर्ति ने बताया कि मंगलवार को स्कूटर चलाते समय उनका बैलेंस बिगड़ गया जिससे वह और उनकी बेटी हेब्बागोडी में एक झील में गिर गए। पिता ने दावा किया कि इस एक्सीडेंट में वह बच गए, लेकिन उनकी बेटी, जो कथित तौर पर तैरना नहीं जानती थी डूब गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिता ने इसके बाद तुरंत पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई थी।

दूसरी तरफ पीड़िता के बॉयफ्रेंड नितिन ने लड़की के पिता पर हत्या का इल्जाम लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि यह 'ऑनर किलिंग' का मामला है। उसने दावा किया है कि राममूर्ति ने जानबूझकर पीड़िता को झील में धकेल दिया होगा क्योंकि वह उन दोनों के रिश्ते के खिलाफ था। नितिन ने आगे आरोप लगाया है कि पीड़िता के पिता ने उसे रविवार रात हेब्बागोडी में अपने दोस्त के घर बुलाया था और उसकी मौजूदगी में सहाना पर हमला किया था इसके बावजूद सहाना उससे शादी करने के अपने फैसले पर अड़ी रही।

पूछताछ के दौरान पीड़िता के पिता ने माना किया है कि वह अपनी बेटी के रिश्ते के बारे में जानने के बाद परेशान था हालांकि यह एक दुर्घटना थी। पुलिस ने कहा है कि वह तैरना जानता था, लेकिन उसने अपनी बेटी को नहीं बचा पाने का दावा किया है। पुलिस मौत के असल कारण का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें