Hindi Newsदेश न्यूज़Will Take Up Matter With US MEA On Khalistani Terrorist Pannun Presence At Donald Trump Event

डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में कैसे आया खालिस्तानी आतंकी पन्नू, अमेरिका के सामने भारत उठाएगा मसला

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जब भी कोई भारत विरोधी गतिविधि होती है तो हम अमेरिकी सरकार के समक्ष इस मामले को उठाते हैं। हम अमेरिकी सरकार के समक्ष ऐसे मामले उठाते रहेंगे

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Jan 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में कैसे आया खालिस्तानी आतंकी पन्नू, अमेरिका के सामने भारत उठाएगा मसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में खालिस्तानी आतंकी पन्नू की मौजूदगी पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि भारत इस मसले को अमेरिका के सामने उठाएगा। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भारत देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों को अमेरिका के समक्ष उठाता रहेगा। उनकी यह प्रतिक्रिया खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कथित तौर पर देखे जाने के बाद आई है।

जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, "जब भी कोई भारत विरोधी गतिविधि होती है तो हम अमेरिकी सरकार के समक्ष इस मामले को उठाते हैं। हम अमेरिकी सरकार के समक्ष ऐसे मामले उठाते रहेंगे जिनका हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ता है और जिनका भारत विरोधी एजेंडा है।"

बता दें कि 20 जनवरी (सोमवार) को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू, जिसके पास कनाडा और अमेरिका की दोहरी नागरिकता है, को देखा गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि खालिस्तानी आतंकवादी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था और उसने किसी संपर्क के माध्यम से टिकट खरीदे थे।

ये भी पढ़ें:अमेरिका में पकड़े गए 500 से ज्यादा घुसपैठिये, सैन्य विमान में बिठाकर बाहर छोड़े
ये भी पढ़ें:शपथ लिए हफ्ता भी न हुआ,तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की तैयारी शुरू; चला ट्रंप कार्ड
ये भी पढ़ें:ट्रंप की सख्ती का असर, अमेरिका में भारतीयों को एयरपोर्ट से लौटाया
ये भी पढ़ें:समझदार और स्मार्ट किम जोंग उन; डोनाल्ड ट्रंप ने जताई तानाशाह से मुलाकात की इच्छा

जश्न के मौके पर मौजूद भीड़ जब ‘यूएसए, यूएसए’ के नारे लगा रही थी, तो पन्नू को खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है। वायरल वीडियो में सबसे पहले स्टेज पर ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया की जूम फुटेज दिखाई गई और फिर बाईं ओर पैन करके भीड़ को ‘यूएसए, यूएसए’ के नारे लगाते हुए दिखाया गया। जैसे ही कैमरा आगे बढ़ा तो आतंकी पन्नू को भीड़ के बीच देखा गया, जो ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा था।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें