Hindi Newsदेश न्यूज़Will not back down from action India enraged at Pakistan for ISI entry into Bangladesh

कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे; ISI के बांग्लादेश में घुसने से पाकिस्तान पर भड़का भारत, दिया सख्त संदेश

  • पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का बांग्लादेश में फिर से सक्रिय होना और दोनों देशों के बीच बढ़ता सैन्य सहयोग, भारत के लिए एक नई चिंता का विषय बन गया है। भारत इस विकास पर गहरी नजर रखे हुए है और भविष्य में इसके प्रभावों का सामना करने के लिए तैयार है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे; ISI के बांग्लादेश में घुसने से पाकिस्तान पर भड़का भारत, दिया सख्त संदेश

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने गुपचुप तरीके से ढाका में चार शीर्ष अधिकारियों को भेजा है, जिससे भारत में चिंता की लहर दौड़ गई है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि भारत अपने निकटतम पड़ोसी देशों में हो रही घटनाओं पर करीबी नजर बनाए हुए है। खासकर उन घटनाओं पर जो राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हैं। मंत्रालय ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

ISI के विश्लेषण विभाग के निदेशक मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वर्तमान में बांग्लादेश का दौरा कर रहे हैं। यह दौरा उस समय हुआ है जब बांग्लादेश की एक सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने रावलपिंडी का दौरा किया और पाकिस्तान की सेना, वायु सेना और नौसेना प्रमुखों से मुलाकात की थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयस्वाल ने कहा, "हम देश और क्षेत्र में हो रही सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं। साथ ही उन गतिविधियों पर भी जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करती हैं। सरकार उचित कदम उठाएगी।" बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती सैन्य साझेदारी पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने यह बात कही है।

ढाका में ISI के अधिकारी

बांग्लादेश के सैन्य प्रतिनिधिमंडल के पाकिस्तान दौरे के महज एक हफ्ते बाद पाकिस्तान ने ढाका में चार वरिष्ठ अधिकारियों का दल भेजा है, जिसमें ISI के टू स्टार जनरल भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर ISI के विश्लेषण विभाग के निदेशक हैं और बीजिंग में पाकिस्तान के रक्षा अटैची के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वह भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

बांग्लादेश के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में बांग्लादेश सशस्त्र बलों के प्रधान कर्मचारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन भी शामिल थे। इसने 13 जनवरी से 18 जनवरी तक पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनिर ने उनसे विस्तृत वार्ता की। इसके तीन दिन बाद, 21 जनवरी को रावलपिंडी ने गुपचुप ढंग से ढाका के लिए एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल भेजा। यह ISI का बांग्लादेश में लगभग दो दशकों में पहला आधिकारिक दौरा था।

हसीना के बाहर निकलते ही ऐक्टिव हुए आईएसआई

जब शेख हसीना प्रधानमंत्री थीं, तब पाकिस्तान की ISI की सभी गतिविधियों को बांग्लादेश में रोक दिया गया था। एजेंसी की गुप्त गतिविधियां और राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते बांग्लादेश में अस्थिरता पैदा हो रही थी। शेख हसीना के नेतृत्व में कई लोगों को गिरफ्तार कर उन पर ISI के साथ साठगांठ करने के आरोप में मुकदमे चलाए गए थे।

शेख हसीना के शासन के बाद, अंतरिम सरकार में मुहम्मद युनुस के नेतृत्व में पाकिस्तान के साथ सैन्य संबंधों को पुनः प्रोत्साहित किया गया है। 1990 के दशक में जब पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों की भरमार थी, ISI ने बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में उग्रवाद को बढ़ावा देने के लिए किया था। इस पर शेख हसीना ने कड़ी कार्रवाई की थी जब वह पहली बार 1996 में सत्ता में आईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें