नेतन्याहू को गिरफ्तार करेगा कनाडा? दिल्ली की कानून व्यवस्था पर शाह की दो-टूक; पढ़ें टॉप 5
- अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। जस्टिन ट्रूडो ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ICC द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट को लेकर बड़ा बयान दिया।
कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त; दिल्ली की कानून व्यवस्था पर अमित शाह की दो-टूक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो-टूक कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि इस समीक्षा बैठक में अमित शाह ने कहा कि अपराध के खिलाफ सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस वाली रही है इसलिए दिल्ली की कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर
नेतन्याहू को गिरफ्तार करेगा कनाडा? ICC वारंट पर ट्रूडो का चौंकाने वाला बयान
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनका देश अंतरराष्ट्रीय कानून और अदालतों के फैसलों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रूडो का यह बयान तब आया जब आईसीसी ने बृहस्पतिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री और हमास के अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। वारंट में उन पर गाजा में युद्ध और अक्टूबर 2023 के हमलों को लेकर युद्ध अपराध व मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रिजल्ट लेकर मुंबई आना; शरद पवार की अर्जेंट मीटिंग, एकनाथ शिंदे का अलग ही प्लान
महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजों से पहले ही राज्य में हलचल तेज है। महाविकास अघाड़ी और महायुति दोनों ही गठबंधन हंग असेंबली की संभावनाओं को लेकर अलर्ट हैं और पहले से ही अपने खेमे को साधने के अलावा दूसरे गुट में सेंध का प्लान बना रहे हैं। इस बीच सीनियर लीडर शरद पवार ने अपनी पार्टी के कैंडिडेट्स के साथ एक अर्जेंट मीटिंग की है। उन्होंने पार्टी के सभी प्रत्याशियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की, जिसमें सुप्रिया सुले और जयंत पाटिल जैसे सीनियर लीडर भी जुड़े थे। शरद पवार ने मीटिंग में कहा कि सभी उम्मीदवार अपनी जीत का ऐलान होने के तुरंत बाद मुंबई पहुंचें। इस तरह उन्होंने सभी को बांधे रखने की कोशिश की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
टैक्स फ्री के बाद भी नहीं बढ़ी 'द साबरमती रिपोर्ट' का कलेक्शन, जानें टोटल
सत्य घटना पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 नवंबर को दस्तक दी है। मूवी में विक्रांत मैसी की एक्टिंग की न सिर्फ दर्शक बल्कि क्रिटिक्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा इसमें राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं। देखते ही देखते फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब मूवी के गुरुवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं मूवी ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
44 साल में ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरी बार हुआ ऐसा, 40 रन के अंदर गंवा दी आधी टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे शुरुआती टेस्ट मैच के पहले दिन फैंस को पैसा वसूल गेम देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया और 49.4 ओवर में ही भारतीय टीम को 150 के स्कोर पर ढेर कर दिया। पहली पारी में सस्ते में ऑल आउट होने पर एक समय ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में दमदार शुरुआत की है लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए खास प्लान के साथ उतरे थे और फिर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करके भारत की वापसी कराई। यहां पढ़ें पूरी खबर